कई जगहों से 5जी टेली्कॉम की खराब सर्विस को लेकर शिकायतें मिल रही हैं (Photo credit: TV9 Bharatvarsh)
देश के कई इलाकों में 5जी टेलीकॉम सेवा लॉन्च हो गई है लेकिन इसकी क्वॉलिटी को लेकर लगातार सवाल उठ रहे हैं. कई जगहों से 5जी टेली्कॉम की खराब सर्विस को लेकर शिकायतें मिलने के बाद अब सरकार इस मुद्दे पर टेलीकॉम कंपनियों से बात कर सकती है कि केंद्र सरकार जल्द ही रिलायंस जियो और भारती एयरटेल को इस मुद्दे पर बातचीत के लिए बुला सकती है. टेलीकॉम कंपनियों के साथ इस बैठक के दौरान पूरे देश में 5जी सेवा को लॉन्च पर भी चर्चा हो सकती है.