कोका कोला ने पहली बार इस भारतीय स्टार्टअप में खरीदी हिस्सेदारी

यह निवेश कोका-कोला को उनके कॉम्पटीटर्स के खिलाफ कंपनी को आगे बढ़ाएगा.

  • Updated Date - April 18, 2023, 02:16 IST
कोका कोला ने पहली बार इस भारतीय स्टार्टअप में खरीदी हिस्सेदारी

सॉफ्ट ड्रिंक निर्माता कंपनी कोका-कोला ने पहली बार किसी भारतीय स्टार्टअप में निवेश किया है. ये निवेश एक फूड सर्च और डिलीवरी प्लेटफॉर्म थ्राइव का संचालन करने वाली हैशटैग लॉयल्टी प्राइवेट लिमिटेड में किया गया है. कोका कोला ने इसकी 15 फीसदी हिस्सेदारी खरीद ली है. कोका-कोला के निवेश के बाद कंपनी में जुबिलेंट की हिस्सेदारी 35 प्रतिशत से घटकर 29.75 फीसदी रह गई है. हैशटैग ने 104.68 करोड़ रुपये के प्री-मनी वैल्यूएशन पर जुटाई है ये पूंजी. बता दें थ्राइव की 5,500 से अधिक रेस्तरां के साथ पार्टनरशिप है और ये स्विगी-जोमैटो के साथ सीधे कंपटीशन करता है. यह निवेश कोका-कोला को उनके कॉम्पटीटर के खिलाफ कंपनी को आगे बढ़ाएगा. क्योंकि यह ग्राहकों को केवल कोका-कोला के कोल्ड ड्रिंक समेत अन्य प्रोडक्ट के साथ-साथ थ्राइव ऐप पर किए गए खाने के ऑर्डर देने के लिए भी प्रेरित करेगा.

Published - April 18, 2023, 02:16 IST