स्वास्थ मंत्रालय ने केंद्र सरकार की स्वास्थ्य योजना के तहत पैकेज दरों में संशोधन किया है. ओपीडी की दरें 150 रुपये से बढ़कर 350 रुपये कर दी गई है. आईपीडी परामर्श शुल्क 50 रुपये से बढ़ाकर 350 रुपये कर दिया गया है. अस्पताल के सामान्य कमरे का किराया हुआ 1500 रुपये. सेमी प्राइवेट वार्ड के लिए 3000 और सेमी प्राइवेट कमरे के लिए करना होगा 4500 रुपये का भुगतान.
सरकार ने रेफरल प्रक्रिया को भी आसान किया है. स्वास्थ्य योजना के लाभार्थी को वीडियो कॉल के जरिए भी किया जा सकेगा रेफरल. केंद्र सरकार की स्वास्थ्य योजना में लाखों केंद्रीय कर्मचारियों को लाभ मिलता है. इसमें कुल 79 शहर आते है. योजना में संशोधन के बाद सरकार पर 240 से 300 करोड़ का अतिरिक्त भार पड़ने का अनुमान है.