बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने लाखों ग्राहकों को दिया झटका. बैंक ने की MCLR से लिंक्ड लोन पर ब्याज दर बढ़ाने की घोषणा. बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने MCLR में की 10 बेसिस प्वॉइंट की बढ़ोतरी. एक साल वाली MCLR बढ़कर हुई 8.5 फीसदी. सभी टेन्योर पर MCLR बढ़ने से अब हर तरह के लोन की EMI में होगा इजाफा. इससे ग्राहकों को अब होम लोन, कार लोन और पर्सनल लोन पर ज्यादा चुकानी होगी EMI.
इस बार रेपो रेट में RBI में किसी भी तरह का बदलाव नहीं किया था. रेपो रेट 6.5 फीसदी की दर पर बरकरार है. इसके बाद भी बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने ब्याज में बढ़ोतरी की है.