Air India के पायलटों को नहीं पसंद आया वेतन ढांचे में बदलाव

Air India और Vistara के बीच मर्जर को लेकर जारी प्रक्रिया एक कदम और आगे बढ़ गई. AI और Singapore International Airlines यानी SIA ने इस मर्जर पर CCI की मंजूरी की मांग की है.

Air India के पायलटों को नहीं पसंद आया वेतन ढांचे में बदलाव

Air India और Vistara के बीच मर्जर को लेकर जारी प्रक्रिया एक कदम और आगे बढ़ गई. (Photo Credit: TV9 Bharatvarsh)

Air India और Vistara के बीच मर्जर को लेकर जारी प्रक्रिया एक कदम और आगे बढ़ गई. (Photo Credit: TV9 Bharatvarsh)

टाटा समूह की एयरलाइन कंपनी एयर इंडिया आज दो खबरों के चलते सुर्खियों में रही. पहली ये कि कंपनी के पायलटों के एसोसिएशंस – इंडियन कमर्शियल पायलट्स एसोसिएशन और इंडियन पायलट्स गिल्ड को मैनेजमेंट की ओर से वेतन के ढांचे में किया गया बदलाव पसंद नहीं आया है. इसीलिए सभी पायलटों को इसपर मंजूरी या दस्तखत करने से मना किया गया है. दरअसल एयर इंडिया और कंपनी के पायलट्स के बीच विवाद का मुद्दा है उड़ान भत्ता जिसे घटाकर 40 घंटे कर दिया गया. कोविड से पहले ये 70 घंटे पर था. यूनियन से जुड़े पायलट्स का कहना है कि अगर एयर इंडिया का मैनेजमेंट उनकी सहमति के बिना नई शर्तों के साथ आगे बढ़ता है तो इससे औद्योगिक अशांति फैल सकती है. हालांकि कंपनी का कहना है कि उनके किसी यूनियन को मान्यता नहीं दी गई है.

दूसरी खबर ये है कि Air India और Vistara के बीच मर्जर को लेकर जारी प्रक्रिया एक कदम और आगे बढ़ गई. AI और Singapore International Airlines यानी SIA ने इस मर्जर पर CCI की मंजूरी की मांग की है. Vistara AI और Singapore International Airlines की JV कंपनी है.  इस मर्जर के पीछे ग्रुप की 2 बड़ी एयरलाइन कंपनियां बनाने की मंशा है. AI और Vistara को मिलाकर फुल सर्विस एयरलाइन और एयर एशिया इंडिया व एयर इंडिया एक्सप्रेस को मिलाकर लो कॉस्ट एयरलाइन बनाने की योजना है.

Published - April 20, 2023, 03:08 IST