डेबिट और क्रेडिट कार्ड में ये अंतर नहीं पता होंगे आपको, जानिए पूरी डिटेल 

डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड के जरिये पैसों का ट्रांजैक्शन करते हैं. लेकिन इन अलग-अलग कार्ड में कुछ खास अंतर भी है.

 HDFC Bank, ICICI Bank, credit card, Reserve Bank of India, RBI, payment system

आपको उतनी ही ज्यादा लेट फीस और इंटरेस्ट भरना होगा. क्रेडिट कार्ड पर 25% तक का सालाना इंटरेस्ट रेट होता है

आपको उतनी ही ज्यादा लेट फीस और इंटरेस्ट भरना होगा. क्रेडिट कार्ड पर 25% तक का सालाना इंटरेस्ट रेट होता है

डिजिटल बैंकिंग (Online Banking) के दौर में बैंक या दूसरे फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशन कार्ड बेस्ड ट्रांजैक्शन की सर्विस प्रोवाइड कराते हैं. इसी के जरिए लोग ATM Card, डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड के जरिये पैसों का ट्रांजैक्शन करते हैं. लेकिन इन अलग-अलग कार्ड में कुछ खास अंतर भी है, जो इसके इस्तेमाल को अलग कर देता है. खरीदारी से लेकर रिटेल सेलर्स को बिलिंग से जुड़ी जरूरतों को पूरा करने में भी कार्ड्स का ही रोल है. आइए जानते हैं कैसे अलग होते हैं ये तीनों कार्ड…

एटीएम कार्ड (ATM Card)
एटीएम कार्ड का इस्तेमाल सिर्फ कैश निकालने के लिए ATM मशीनों में किया जा सकता है.
इस कार्ड से ट्रांजैक्शन के लिए आपको एक पर्सनल आईडेंटिफिकेशन नंबर (PIN) की जरूरत होती है.
ATM कार्ड आपके करेंट अकाउंट या बैंक में रखे सेविंग अकाउंट से जुड़ा होता है.
ATM कार्ड क्रेडिट ऑफर नहीं करता है और इसलिए पैसा रीयल टाइम के आधार पर काटा जाता है.
अगर एटीएम से किसी दूसरे बैंक की ATM मशीन में ट्रांजैक्शन किया जा रहा हो तो कुछ ट्रांजैक्शन के बाद पैसे निकालने पर चार्ज भी देना होता है.

डेबिट कार्ड (Debit Card)
डेबिट कार्ड में वो सारी सुविधाएं होती हैं जो क्रेडिट कार्ड में है लेकिन यह क्रेडिट की अनुमति नहीं देता है.
ATM कार्ड की तरह, आपको अपनी खरीदारी पूरी करने के लिए चार अंकों की पर्सनल आईडेंटिफिकेशन नंबर की जरूरत होती है. ATM मशीनों के अलावा, Debit Card का यूज स्टोर या रेस्टोरेंट में किया जा सकता है और इसका इस्तेमाल ऑनलाइन पेमेंट के लिए भी किया जा सकता है.
ATM Card की तरह, Debit card आपको अपने सेविंग अकाउंट से पैसे का इस्तेमाल करने की अनुमति देता है. यह Credit Card से अलग है क्योंकि कस्टमर को ब्याज का भुगतान नहीं करना पड़ता है.

क्रेडिट कार्ड (Credit Card)
क्रेडिट कार्ड ATM से पैसे निकालने की भी सुविधा देते हैं, इसका इस्तेमाल ज्यादातर लोन के ऑप्शन के रूप में किया जाता है और इस बैंक कस्टमर के क्रेडिट की पड़ताल करने के बाद ही जारी करते हैं.
आपका Credit score भी क्रेडिट कार्ड एप्लिकेशन पर असर डालता है. बहुत सारे क्रेडिट कार्ड एप्लिकेशन आपके टोटल स्कोर पर निगेटिव असर डालते हैं.
क्रेडिट कार्ड से कस्टमर किसी भी प्रॉडक्ट को खरीद सकता है जो उसकी खर्च सीमा के भीतर है और बाद में वह उसका पेमेंट करता है.
क्रेडिट कार्ड से ट्रांजेक्शन पर कई ब्रांड सर्विस पर आकर्षक डिस्काउंट भी देते हैं.
क्रेडिट कार्ड में कई वेरिएंट हैं जो कई प्रकार की एक्टिविटी के लिए ऑफर करते हैं. इसमें शॉपिंग और खाना-पीना से लेकर फ्लाइट टिकट बुक करने तक की सुविधा है.
Credit Card का बिल पेमेंट तय समससीमा में करना होता है. ऐसा नहीं करने पर पेनाल्टी और ब्याज चुकाना होता है.

Published - July 7, 2021, 04:54 IST