कोरोना महामारी की रफ्तार कम होने के साथ ही देशभर में होम लोन (home Loan) की डिमांड बढ़ने लगी है. ऐसे में ग्रामीण क्षेत्रों में भी होम लोन (home Loan) की डिमांड भी बढ़ रही है. ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में 50 लाख रुपये तक के होम लोन उपलब्ध कराने के लिए LIC हाउसिंग फाइनेंस और इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक यानी IPPB ने समझौता किया है. इस समझौते के बाद अब लोगों को अपने घर के पास ही डाकघर से बहुत की कम ब्याज दर पर होम लोन मिल जाएगा. जानकारों की मानें तो LIC हाउसिंग फाइनेंस और IPPB के इस समझौते का फायदा IPPB के ग्राहकों को होगा.अब करीब के 4.5 करोड़ से ज्यादा लोगों को होम लोन के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा.
पूरे देश में IPPB की करीब 650 से ज्यादा ब्रांच हैं. ग्राहक अब देशभर में एक लाख 36 हजार बैंकिंग एक्सिस प्वाइंट से होम लोन ले सकते हैं. वहीं सैलरीड लोगों को 6.6 फीसदी की ब्याज दर पर 50 लाख रुपये तक होम लोन आसानी से मिल सकेगा.
एक ओर जहां लोग बड़ी संख्या में गांवों से शहरों की ओर पलायन कर रहे हैं तो ऐसे में इस समझौते का फायदा उन ग्रामीण ग्राहकों को होगा जो शहर में घर लेना चाहते हैं. उन लोगों को आसानी से होम लोन मिल जाएगा. बता दें कि IPPB के पास 2 लाख से ज्यादा डाकिया और ग्रामीण डाक सेवक हैं, जो माइक्रो ATM और बायोमेट्रिक डिवाइस की मदद से लोगों के घर जाकर सेवा उपलब्ध करा रहे हैं. अब जल्द ही इन लोगों की मदद से होम लोन प्रोडक्ट की बिक्री शुरू की जाएगी
LIC हाउसिंग फाइनेंस और IPPB के सभी ग्राहक लोन लेने के पात्र होंगे. होम लोन इंडिया पोस्ट पेमेंट्स के जरिए ही दिया जाएगा. IPPB के अनुसार, देश के जिन इलाकों में बैंकिंग सुविधा नहीं है, वहां भी डाक सेवकों की मदद से लोगों को होम लोन उपलब्ध कराया जाएगा.