स्टैट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के बाद अब आईसीआईसीआई (ICICI) बैंक ने भी अपने ग्राहकों को झटका दे दिया है. अब एक अगस्त के बाद से बैंक के एटीएम (ATM) से पैसा निकालना और कैश निकालना महंगा होने वाला है. वहीं बैंक की ओर से चेकबुक नियमों में भी बदलाव किया जा रहा है.ऐसे में आप अपने काम जल्द निपटा लें तो अतिरिक्त भुगतान से बच जाएंगे.
जानें कितना लगेगा चार्ज
1 लाख से ऊपर की निकासी पर लगेगा चार्ज
1 अगस्त से ICICI Bank के ग्राहक हर रोज एक लाख रुपये निकाल सकेंगे. होम ब्रांच के अलावा दूसरी ब्रांच से पैसा निकालने पर भी आपको चार्ज देना पड़ सकता है. दूसरी ब्रांच से रोज 25,000 रुपये बिना चार्ज दिए निकाल सकते हैं. उसके बाद हर 1000 रुपये की निकासी पर आपको 5 रुपये देने होंगे. वहीं, 1 लाख रुपये से ज्यादा निकालने पर भी आपको हर 1,000 रुपये पर 5 रुपये का चार्ज देना होगा. ग्राहकों को बैंक से 25 पेज की चेकबुक फ्री दी जाएगी. इसके बाद में बैंक 10 की चेकबुक के लिए 20 रुपये का चार्ज वसूलेगी.
इस पर भी लगेगा चार्ज
अगर आप थर्ड पार्टी ट्रांजैक्शन करते हैं तो हर महीने 25,000 रुपये के ट्रांजैक्शन पर 150 रुपए का चार्ज देना होगा। वहीं आप इससे ज्यादा रकम थर्ड पार्टी को ट्रांसफर नहीं कर पाएंगे। रेगुलर प्लस सैलरी अकाउंट होल्डर के लिये एक महीने में 4 ट्रांजैक्शन फ्री है। उसके बाद हर 1000 रुपए के ट्रांजैक्शन पर 5 रुपये का चार्ज लगेगा।
इससे पहले SBI ने बढ़ाया था शुल्क
इससे पहले SBI बैंक ने भी अपनी सेवा में बदलाव किया है। SBI ग्राहक महीने में बैंक से 4 बार से अधिक पैसा निकालते हैं, तब बैंक उनसे एडिशनल चार्ज वसूलेगा. इस ट्रांजैक्शन में बैंक के एटीएम भी शामिल हैं. अगर आप महीने में चार बार से अधिक बार SBI ब्रांच या एटीएम से पैसा निकालते हैं तो उसपर आपको 15 रुपये और जीएसटी जोड़ कर शुल्क देना होगा. यह चार्ज हर एक अतिरिक्त ट्रांजैक्शन पर लगेगा. इसके अलावा बैंक चेकबुक के लिए भी पैसा वसूलेगा.