NEFT से बैंक अकाउंट के बिना भी भेज सकते हैं रुपये, जाने पूरा तरीका

एनईएफटी इनेबल्ड बैंक में ही यह सुविधा मिलती है. इसके लिए रिजर्व बैंक (RBI) ने एक लिस्‍ट जारी की है. जिसमें बताया गया है कि कौन से बैंक NEFT इनेबल्ड है

IFSC Code, Dena Bank, Vijaya Bank, Indian Financial System code, Bank of Baroda IFSC, IFSC Change from 1 March, RBI, Vijaya bank customer new code

अब जितने रुपए भेजने हों वह राशि डालकर सेंड के बटन पर क्लिक करें आपके रुपए ट्रांसफर हो जाएंगे

अब जितने रुपए भेजने हों वह राशि डालकर सेंड के बटन पर क्लिक करें आपके रुपए ट्रांसफर हो जाएंगे

अब बिना बैंक अकाउंट के भी आप नेशनल इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर सिस्टम (NEFT) कर सकते हैं. इसके लिए किसी NEFT इनेबल्ड ब्रांच में पैसा जमा करना होता है. इसके बाद बैंक आपसे पता, ई-मेल आईडी, कॉन्टेक्ट नंबर और अन्य कुछ जानकारी लेता है और एनईएफटी से पैसा ट्रांसफर (money transfer) किया जाता है. हालांकि इसमें अधिकतम 50 हजार रुपये का ही ट्रांसफर (money transfer) होता है. एनईएफटी इनेबल्ड बैंक में ही यह सुविधा मिलती है. इसके लिए रिजर्व बैंक (RBI) ने एक लिस्‍ट जारी की है. जिसमें बताया गया है कि कौन से बैंक NEFT इनेबल्ड हैं.

NEFT करने पर कितना लगता है चार्ज

एनईएफटी अगर इंटरनेट या मोबाइल बैंकिंग से किया जा रहा हो तो इसपर कोई चार्ज नहीं लगता है. बैंक से 10 हजार रुपए तक ट्रांसफर करने पर 2.50 रुपये का जार्च लगता है. 10 हजार से 1 लाख रुपए तक भेजने पर 5 रुपए, 1 लाख से 2 लाख रुपए तक भेजने पर 15 रुपए और 2 लाख रुपए से ज्‍यादा की धनराशि ट्रांसफर करने पर 25 रुपए का चार्ज लगता है.

ऐसे ट्रांसफर करें रुपए

ऑनलाइन NEFT करने के लिए आपको अपना बैंकिंग अकाउंट ओपन करना होगा. इसके बाद इसमें NEFT Fund Transfer के ऑप्‍शन को सेलेक्‍ट करना होगा. अब जिसे रुपए भेजने से उसका नाम, बैंक अकाउंट नंबर और IFSC कोड भरना डालना होगा. इसके बाद ओके के ऑप्‍शन को चुनना होगा. पहली बार प्राप्‍तकर्ता का नाम ऐड होने में करीब 10 से 15 मिनट का समय लगता है. प्राप्‍तकर्ता का नाम ऐड होते ही आप उसे एनईएफटी कर सकते हैं. अब जितने रुपए भेजने हों वह राशि डालकर सेंड के बटन पर क्लिक करें आपके रुपए ट्रांसफर हो जाएंगे. वहीं अगर आपको बैंक से रुपए भेजने हों तो आपको किसी एनईएफटी इनेबल्‍ड बैंक में जाना होगा.

यहां आपको एनईएफटी का फार्म लेकर उसे भरना होगा. इसमें पहले आपको अपना डिटेल भरना होगा. इसके बाद जिसे रुपए भेजने हैं उसके नाम, बैंक अकाउंट नंबर, आईएफएससी कोड आदि की डिटेल भरनी होगी. अब आपको फार्म के साथ जितने रुपए भेजने हैं वो बैंक में देने होंगे. इसमें भेजे जाने वाले रुपयों के अमाउंट के आधार पर आपको चार्ज भी देना होगा. इसके बाद बैंक संबंधित व्‍यक्ति के खाते में रुपयों को ट्रांसफर कर देगा.

एनईएफटी के हैं कई फायदे

एनईएफटी किसी को भी रुपए भेजने का बेहद सरल और सुरक्षित माध्‍यम है. अगर आप ऑनलाइन बैंकिंग यूज करते हैं तो इसके लिए आपको बैंक जाने की जरूरत भी नहीं है. अगर आप ऑनलाइन बैंकिंग इस्‍तेमाल नहीं करते हैं और आपका बैंक में खाता नहीं है तो भी एनईएफटी इनेबल्‍ड बैंक में जाकर आप रुपयों को ट्रांसफर कर सकते हैं. रुपए ट्रांसफर होते ही बैंक आपको ई-मेल और एसएमएस के माध्‍यम से जानकारी दे देता है. एनईएफटी के लिए दोनों में से किसी भी पक्ष को एकसाथ बैंक जाने की जरूरत नहीं होती है. इसमें कुछ ही मिनटों के अंदर आपके रुपए ट्रांसफर हो जाते हैं. एनईएफटी आप किसी भी समय कर सकते हैं. इसका चार्ज भी बेहद कम है.

Published - October 19, 2021, 04:19 IST