इन दिनों डिजिटल मनी ट्रांसफर तेजी से लोकप्रिय हो रहा है. इसके लिए Paytm, Amazon Pay, PhonePe और Google Pay जैसे प्लेटफॉर्म इस्तेमाल किए जा रहे हैं. इनमें से ज्यादातर ऐप ऑनलाइन मनी ट्रांसफर के लिए यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) का उपयोग करते हैं. ये ट्रांसफर केवल मोबाइल के जरिए ही किए जा सकते हैं.
लेकिन दूर-दराज के इलाकों में इंटरनेट कनेक्टिविटी की समस्या होती है. खास बात यह है कि UPI के जरिए अब बिना इंटरनेट के भी लेनदेन किया जा सकता है. भले ही आपके स्मार्टफोन या बेसिक फोन में इंटरनेट की सुविधा हो या न हो. इसके लिए *99# डायल करना होता है, जिसे USSD 2.0 भी कहा जाता है. आइए जानें कि यह कैसे काम करता है.
UPI आधारित ऐप का उपयोग करने के लिए सबसे बड़ी जरूरत ऐसा बैंक खाता है, जो UPI मनी ट्रांसफर की अनुमति देता हो. State Bank of India (SBI), HDFC Bank और ICICI Bank इस तरह की सुविधाएं देते हैं. साथ ही आपके खाते पर मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड होना चाहिए.
– अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से *99# पर डायल करें.
– अपना बैंक खाता चुनें.
– अपने डेबिट कार्ड के अंतिम छह अंक दर्ज करें.
– एक्सपायरी डेट दर्ज करें और UPI PIN की पुष्टि करें.
इसके बाद आप बिना इंटरनेट के भी UPI मनी ट्रांसफर कर सकते हैं.
– अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से *99# डायल करें
– आपके मोबाइल पर कुछ विकल्प दिए जाएंगे. पैसा भेजने के लिए 1 डायल करें.
– UPI आईडी के 3 डायल करें, संचित लाभार्थी के लिए 4 डायल करें.
– इसके बाद राशि दर्ज करें. फिर UPI PIN दर्ज करें
– सफल मनी ट्रांसफर के बाद आपके मोबाइल पर मैसेज प्राप्त होगा.
नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन (NPCI) के अनुसार, *99# के अंतर्गत विभिन्न बैंकों के बीच पैसा भेजने और प्राप्त करने की सेवाएं दी जाती हैं. इसके अलावा इसमें बैलेंस जांच, UPI PIN तैयार करना आदि जैसी सेवाएं भी शामिल होती हैं.
*99# की सेवा को अभी 41 बैंक उपलब्ध करा रहे हैं. हिंदी व अंग्रेजी समेत 12 भारतीय भाषाओं में यह सेवा उपलब्ध है.
– ग्राहकों के लिए यह बेहद सुविधाजनक और आसान है.
– इसमें इंटरनेट की आवश्यकता नहीं होती.
– यह पूरे हफ्ते उपलब्ध होती है.
ध्यान रहे कि इस सेवा का इस्तेमाल करने पर आपकी टेलीकॉम कंपनी कुछ शुल्क ले सकती है, जो 0.5 से 1.5 रुपए प्रति ट्रांजैक्शन होती है.