इस रक्षाबंधन बहनों को दे सकते हैं प्यारा तोहफा, SBI दे रहा ये बड़ा ऑफर

SBI, रक्षाबंधन पर बड़ा ऑफर दे रहा है. बैंक गिफ्ट पैक लेने पर 70% तक की छूट के साथ YONO के जरिए शॉपिंग करने पर 20% तक की छूट अलग से दे रहा है

SBI News, Yono, Yono Lite, Internet Banking, SBI Internet Banking, Yono Business

SBI ने बेस रेट और लेंडिंग रेट में 0.05% की कटौती करने की घोषणा की है.

SBI ने बेस रेट और लेंडिंग रेट में 0.05% की कटौती करने की घोषणा की है.

किसान क्रेडिट कार्ड के बाद अब भारतीय स्टेट बैंक (SBI) रक्षाबंधन को और खास बनाने के लिए एक बड़ा ऑफर दे रहा है. इस रक्षाबंधन बहनों को प्यारा सा तोहफा देने के लिए बैंक की ओर से गिफ्ट पैक के साथ छूट दी जा रही है. गिफ्ट पैक लेने के बाद बैंक आपको 70% तक की छूट दे रहा है. इतना ही नहीं अगर आप SBI के YONO के जरिए शॉपिंग करते हैं तो आपको 20% तक की छूट अलग से दी जाएगी.
सोमवार को SBI ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इस ऑफर की जानकारी साझा की है. दरअसल IGP.com भारत का सबसे बड़ा ऑनलाइन गिफ्ट्स देने वाला स्टोर है जो सभी फेस्टिवल्स पर क्यूरेटेड गिफ्ट्स, फ्लावर्स, केक और अन्य प्रोडक्ट्स लेकर आते हैं. SBI ने IGP के साथ मिलकर रक्षाबंधन पर यह ऑफर निकाला है.

22 अगस्त तक उठा सकते हैं ऑफर का फायदा

बैंक ने यह ऑफर 22 अगस्त तक के लिए निकाला है. कस्टमर्स इसके लिए IGPSBI कूपन कोड का इस्तेमाल कर सकते हैं. इस ऑफर के बारे में और अधिक जानकारी जानने के लिए आप YONO SBI की वेबसाइट पर जाकर BEST OFFERS के ऑप्शन पर जा सकते हैं और वहां आपको IGP नाम से ऑफर की पूरी डिटेल मिल जाएगी.

ज्यादातर वेबसाइट दे रही हैं ऑफर

कोरोना महामारी के चलते लंबे समय से प्रभावित ऑनलाइन मार्केट का कारोबार फिर से बढ़ाने के लिए रक्षाबंधन को लेकर ज्यादातर शॉपिंग वेबसाइट्स ऑफर दे रही हैं. इन वेबसाइट पर शॉपिंग करने वाले कस्टमर्स को पेमेंट गेटवे पर भी अलग अलग बैंकों के ऑफर्स दिए जा रहे हैं. इस रेस में अब SBI भी पीछे नहीं है. कुछ शॉपिंग साइट्स ऐसी भी हैं जहां SBI क्रेडिट कार्ड या फिर नेट बैंकिंग का यूज करने पर रिटर्न गिफ्ट्स के ऑफर भी दिए जा रहे हैं.

Published - August 9, 2021, 08:43 IST