जब लोग आर्थिक रूप से मुश्किल स्थिति में होते हैं, तो वो अक्सर कोई सेविंग नहीं होने पर लोन लेने की कोशिश करते
हैं. सुरक्षित और असुरक्षित लोन, लोन के दो प्राथमिक रूप हैं. दूसरी ओर, ग्राहक किसी भी लोन के लिए आवेदन करने से
पहले जानना चाहते हैं कि कौन से लोन आसानी मिल सकते हैं.
ऐसा इसलिए है क्योंकि वे लैंडर द्वारा लोन एप्लीकेशन रिजेक्ट किए जाने का रिस्क नहीं उठाना चाहते हैं. हालांकि, लोन
के संबंध में ग्राहकों के लिए कुछ लोकप्रिय विकल्प हैं जो आसान है. प्री-अप्रूव्ड पर्सनल लोन, गोल्ड लोन और सिक्योरिटीज पर लोन, जैसे कि फिक्स्ड डिपॉजिट, म्यूचुअल फंड और लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी, इस इस तरह के लोन के उदाहरण हैं, जो आसानी से मिल जाते हैं. इन पर एक नजर:
प्री-अप्रूव्ड लोन
प्री-अप्रूव्ड पर्सनल लोन पहला ऑप्शन है, क्योंकि यह सबसे तेज और आसान है. जैसे कि इसके नाम से ही पता चलता है
ये लोन पहले से ही अप्रूव्ड होता है. इसलिए कस्टमर इसके लिए खुद अप्लाई नहीं कर सकते हैं. तो, लैंडर इस लोन को
उधारकर्ताओं को उपलब्ध कैसे कराते हैं?
लोग आमतौर पर बैंकों और क्रेडिट यूनियन में अपने नाम से सेविंग अकाउंट रखते हैं. ग्राहकों के पास डेबिट कार्ड के
अलावा क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने का भी ऑप्शन है. बढ़िया क्रेडिट हिस्ट्री, हाई ट्रांजेक्शनल सैलरी या सेविंग अकाउंट, लैंडर के साथ लंबे संबंध और रिस्पांसिबल रीपेमेंट बिहेवियर वाले कस्टमर एक लैंडर से अफोर्डेबल इंटरेस्ट रेट पर प्री-अप्रूव्ड पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते हैं.
जैसा कि पहले बताया गया है, कस्टमर इस लोन के लिए अप्लाई नहीं कर सकते हैं. लैंडर खुद अपने क्लाइंट को इस
ऑफर के लिए चुनते हैं. जिन कस्टमर को इस ऑफर के लिए पहले से ही चुना जा चुका है, उन्हें केवल तभी ये लोन
लेना चाहिए जब उन्हें इसकी जरूरत हो.
कस्टमर यह पता लगाने के लिए कि क्या वो प्री-अप्रूव्ड पर्सनल लोन के लिए एलिजिबल हैं सीधे अपने लैंडर से कांटेक्ट
कर सकते हैं. कम प्रोसेसिंग फीस, मिनिमम डॉक्युमेंटेशन (बेसिक KYC डॉक्यूमेंट), इंस्टेंट लोन डिस्बर्समेंट, और 24/7
सुविधा प्री- अप्रूव्ड पर्सनल लोन के बेनिफिट हैं.
गोल्ड लोन
यदि आप आर्थिक रूप परेशानी में हैं तो गोल्ड लोन ऐसे समय में आपकी मदद कर सकता है. कई लैंडर कस्टमर्स को कम इंटरेस्ट पर गोल्ड लोन देते हैं और सबसे बड़ी बात यह है कि यह लोन आसानी से मिल जाता है.
यदि आपके खराब क्रेडिट स्कोर की वजह से दूसरे लैंडर्स ने आपकी लोन एप्लीकेशन रिजेक्ट कर दी है, तो आप गोल्ड
लोन के साथ आसानी से अप्रूवल ले सकते हैं. ऐसा इसलिए है क्योंकि लैंडर्स को गोल्ड लोन के लिए बस एक क्राइटेरिया
की आवश्यकता होती है, वो है प्योर गोल्ड.
सोने के गहने और बैंक-मिन्टेड कॉइन कॉलेटरल के रूप में काम करते हैं, और लैंडर गोल्ड की ओवरऑल वैल्यू के अगेंस्ट में लोन प्रोवाइड करते हैं.
इसके अलावा, गोल्ड लोन के लिए एप्लिकेंट की संख्या काफी होती है क्योंकि कौन इसके लिए एलिजिबल है, इस पर
कम प्रतिबंध हैं. बस लैंडर को अपना गोल्ड दे, और वो आपके एसेट को वैलिडेट करेंगे और आपके द्वारा दिए गए गोल्ड
की वैल्यू के के आधार पर आपको लोन प्रोवाइड करेंगे.
कस्टमर रीपेमेंट का समय चुन सकते हैं जो उनके लिए सबसे सुविधाजनक हो. कस्टमर 7% से 29% सालाना इंटरेस्ट
रेट के साथ समय पर लोन का भुगतान भी कर सकते हैं.
अपने एसेट पर लोन लेना
जैसा कि नाम से ही साफ है, इस तरह का लोन फिक्स्ड डिपॉजिट, म्यूचुअल फंड या लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी जैसी
सिक्योरिटी द्वारा सिक्योर होता है. ये लोन पाना भी आसान है क्योंकि कंज्यूमर को लोन लेने के लिए अपने एसेट को
गिरवी रखना होगा.
कस्टमर लैंडर्स से सिक्योरिटी के एवज में लोन लेकर अपनी जरूरतों को पूरा कर सकते हैं. इस लोन के सिक्योर होने की
वजह से लैंडर्स को कम क्रेडिट रिस्क का सामना करना पड़ता है.
पर्सनल लोन के विपरीत, कस्टमर्स को इन लोन के लिए कड़ी शर्तों को को पूरा करने की आवश्यकता नहीं होती है. यही
वजह है कि ये लोन ग्राहकों को काफी पसंद आ रहे हैं.