NPA से जूझते यस बैंक के रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए एक और बुरी खबर

Yes Bank: प्रस्तावित ARC पर लेंडर की संपत्ति की गुणवत्ता और स्पष्टता की कमी से डर पैदा होता है, जो कि बैड लोन को मैनेज करने के लिए था.

  • Team Money9
  • Updated Date - February 26, 2021, 02:56 IST
YES Bank, SEBI, SEBI fine YES Bank, YES Bank customers, AT 1 bond, YES Bank fraud

Pic: PTI

Pic: PTI

यस बैंक (Yes Bank) मैनेजमेंट ने खुलासा किया कि उनका स्ट्रेस्ड एसेट पूल 18,550 करोड़ रुपए का है, जो दूसरी तिमाही में रिपोर्ट हुए आंकड़ों से करीब दोगुना है. इसके चलते शेयर लुढ़क गए हैं. रिस्क में निवेश करने वाले रिटेल इनवेस्टर्स को इससे बड़ा झटका लग सकता है.

प्राइवेट लेंडर (Yes Bank) के लिए, हॉस्पिटैलिटी और रियल एस्टेट जैसे क्षेत्रों पर COVID-19 का बुरा असर पड़ा है. स्ट्रेस बुक का कुल बकाया जो 30 दिनों से अधिक है, 28,000 करोड़ रुपये है. इसमें स्टैंडस्टिल NPA और पुनर्गठन के लिए 2,600 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है.

मुंबई आधारित स्टॉक एनालिस्ट निर्भर कामत कहते हैं कि स्टॉक अपने सबसे नीचे स्तर पर है. “15.45 रुपये पर प्रतिरोध और 15 रुपये पर समर्थन है. यदि यह टूट जाता है, तो समर्थन 13.85 / 12.40 रुपये का लक्ष्य देख सकता है. कुल मिलाकर शेयर का निकट भविष्य मंदी में बना हुआ है. बैंक (Yes Bank) ने NPA  को रोककर एक एसेट्स रिकंट्रक्शन कंपनी (ARC) स्थापित करने का प्रस्ताव दिया था, जो रेग्युलेटरी अप्रूवल का इंतजार कर रहा है. “हम NPA के सभी शेयरों को उचित बाजार मूल्य के रूप में इस यूनिट में ट्रांसफर करना चाहते हैं,” ऐसा सीईओ और मैनेजिंग डायरेक्टर प्रशांत कुमार ने हाल में कहा. कुछ विदेशी फर्म प्रस्तावित एआरसी में निवेश करने की इच्छुक हैं।

प्रस्तावित ARC पर लेंडर की संपत्ति की गुणवत्ता और स्पष्टता की कमी से डर पैदा होता है, जो कि बड़ी संख्या में मौजूद बैड लोन को मैनेज करने के लिए था. उसने ब्रोकरेज को स्टॉक डाउनग्रेड करने के लिए मजबूर किया है. आनंद राठी ने अपनी ‘बेचें’ (Sell) रेटिंग के लिए 14 रुपये के लक्ष्य कर दिया  है. MK रिसर्च ने स्टॉक को ‘सेल’ की रेटिंग दी है और 11 रुपये का लक्ष्य निर्धारित किया. एलारा कैपिटल ने 6 रुपये के लक्ष्य के लिए ‘सेल’ रेटिंग दी है.

“हमारा मानना है कि NPA को एक अलग एआरसी (2003 में IDBI जैसा कुछ) में ट्रांसफर करने का मतलब शायद विंडो-ड्रेसिंग स्टैंडअलोन बैंक बैलेंस-शीट है, लेकिन हमें ARC की संरचना और रिकवरी रिकॉर्ड देखने की जरूरत है,” ऐसा एमके रिसर्च ने अपनी रिपोर्ट में कहा है.

आनंद राठी का मानना है कि इसकी उच्च-अवधि की कमाई उम्मीद से ज्यादा फिसलन भरी और नकारात्मक होने की उम्मीद है.

स्टॉक जो 18 मार्च, 2020 को 52.95 रुपये के 52 सप्ताह के उच्च स्तर को छू गया था, वर्तमान में डाउनसाइड पर है, और प्रति शेयर लगभग 15.65 रुपये क्वोट कर रहा है.

22 जनवरी, 2021 को, प्रबंध निदेशक और सीईओ, प्रशांत कुमार ने सहमति जताते हुए कहा कि विश्वास वापस आ रहा है. “क्रेडिट की मांग और कलेक्शन की दक्षता दोनों में एक सुधार आ रहा है. हम दोनों मामलों में कोरोना से पहले वाले वक्त के बेहद करीब हैं.”

उन्होंने कहा कि प्रावधान के कारण शुद्ध NPA संख्या घटकर 4% रह गई है, जबकि पिछली तिमाही में यह 4.7% थी. प्रावधान करने के बाद, यह लगातार तीसरी तिमाही है जब बैंक ने शुद्ध लाभ दर्ज किया है. पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 18,000 करोड़ रुपये से अधिक के नुकसान की तुलना में तीसरी तिमाही में इसने 151 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया है. शुद्ध ब्याज आय भी लगभग 30% तिमाही-दर-तिमाही बढ़कर 3.4% हो गई है.

कुमार के मुताबिक, “जमा पक्ष पर, हम आपकी जमा राशि को लगभग 8% तिमाही-दर-तिमाही और 39% नौ महीनों की अवधि में बढ़ा सकते हैं. पिछली चार तिमाहियों में पहली बार CASA अनुपात में सुधार हुआ है, जो करीब 26% है. और वास्तव में, जब हमने कंज्यूमर एक्विजिशन के लिए अपना अभियान शुरू किया है, पिछले महीने, बैंक (Yes Bank) प्रति माह औसतन 50,000 के मुकाबले 85,000 खाते खोलने में कामयाब रहा.”

बैंक (Yes Bank) अपनी व्यावसायिक रणनीति में रिटेल और MSME पर अधिक ध्यान केंद्रित कर रहा है. “रिटेल और MSME पर अधिक ट्रैक्शन है और हमने रिटेल और MSME पर तिमाही तीन के लिए 10,000 करोड़ रु का लक्ष्य रखा है, और हमने रिटेल और MSME में लगभग 12,000 करोड़ रु और कॉरपोरेट की तरफ से हमारा डिस्बर्समेंट लगभग 2,000 करोड़ रुपये था.

Published - February 26, 2021, 12:57 IST