वर्क फ्रॉम होम कर रहे लोग इन बातों का रखें ध्‍यान, नहीं तो खाली हो सकता है बैंक अकाउंट

Work From Home: गृह मंत्रालय की ओर से चलाए जा रहे साइबर सेफ्टी अवेयरनेस ट्विटर हैंडल ‘साइबर दोस्त’ पर इसे लेकर एक अलर्ट जारी किया गया है.

SBI, CYBER FRAUD, SBI CUSTOMER, LINK, FRAUD, ONLINE FRAUD, FISHING

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India) ने ग्राहकों नेटबैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग का पासवर्ड स्ट्रॉन्ग रखने की सलाह दी है

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India) ने ग्राहकों नेटबैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग का पासवर्ड स्ट्रॉन्ग रखने की सलाह दी है

Work From Home: कोरोना काल में ज्‍यादातर सभी कंपनियां अपने कर्मचारियों से वर्क फ्रॉम होम (Work From Home) करा रही हैं. इस समय ज्‍यादातर लोग वर्क फ्रॉम होम कर रहे हैं. लेकिन वर्क फ्रॉम होम (Work From Home) के दौरान कुछ बातों का ध्‍यान रखना बेहद जरूरी है. अगर इन बातों का ध्‍यान नहीं रखा गया तो आपका बैंक अकाउंट खाली हो सकता है.

इसी के साथ ही आपको कई और दिक्‍कतें भी हो सकती हैं. दरअसल वर्क फ्रॉम होम (Work From Home) कर रहे कर्मचारियों के साथ अब ऑनलाइन धोखादड़ी के केस भी सामने आ रहे हैं.

जारी किया गया है अलर्ट

गृह मंत्रालय की ओर से चलाए जा रहे साइबर सिक्योरिटी और साइबर सेफ्टी अवेयरनेस ट्विटर हैंडल ‘साइबर दोस्त’ पर इसे लेकर एक अलर्ट जारी किया गया है. इस अलर्ट में बताया गया है कि वर्क फ्रॉम के दौरान कर्मचारियों को किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिए.

इन बातों का रखें ध्‍यान

– साइबर दोस्त की ओर से किए गए ट्ववीट में तीन चीजों का ध्यान रखने के लिए कहा गया है. इसमे एक पॉइंट उन लोगों के लिए हैं, जो वीडियो कॉल के जरिए मीटिंग कर रहे हैं.

ऐसे में कहा गया है कि वीडियो कॉल, वीडियो कॉन्फ्रेसिंग आदि के लिए ट्रस्टेड ऐप्लीकेशन का ही इस्तेमाल करें. इसके साथ ही कंपनी की ओर से अप्रूव किए गए सॉफ्टवेयर या ऐप्लीकेशन का इस्तेमाल करते हुए वीडियो कॉल करें.

– दूसरे पॉइंट में साइबर दोस्त ने फ्री वाई-फाई को लेकर चेताया है. इसमें कहा गया है कि कर्मचारियों को ओपन या फ्री वाई-फाई नेटवर्क से बचना चाहिए. इसके अलावा अपने होम वाई-फाई का डिफॉल्ट पासवर्ड चेंज कर दें और जितने भी एडमिन पासवर्ड होते हैं उन्हें भी बदल दें.

– तीसरे पॉइंट में बताया गया है कि सभी डिवाइस और ऑनलाइन अकाउंट के पासवर्ड स्ट्रॉन्ग रखें. ऐसे में आप साइबर क्राइम से बच सकते हैं.

इससे पहले साइबर दोस्त ने कई मुद्दों पर लोगों को अलर्ट किया है. हाल ही में बताया गया था कि साइबर अपराधी किसी खूबसूरत लड़की या सुंदर लड़के के रूप में वीडियो कॉल कर सकते हैं.

इसके बाद साइबर अपराधी इस वीडियो चैट को रिकॉर्ड करके आपको ब्लैकमैल किया जा सकता है. ध्यान रखें कि किसी भी अनजान वीडियो कॉल का जवाब ना दें, अपने जानकार से ही वीडियो कॉल के माध्यम से बात करें.

Published - May 3, 2021, 05:37 IST