Debit कार्ड की जरूरत नहीं मोबाइल से निकालें कैश, इस बैंक ने शुरू की सर्विस

अब ATM को बिना टच किए कैश निकाला जा सकेगा. इसके लिए बस मोबाइल से क्‍यूआर कोड को स्‍कैन करना होगा. कोड स्‍कैन होते ही आप कैश निकाल पाएंगे.

Stock Market, share bazaar, stock update, sensex, bse

PTI

PTI

Contactless Transaction : सफर में अब डेबिट व क्रेडिट कार्ड रखना भूल भी गए तो परेशान होने की जरूरत नहीं है. अब ATM को बिना टच किए कैश निकाला जा सकेगा. इसके लिए बस मोबाइल से क्‍यूआर कोड को स्‍कैन करना होगा. कोड स्‍कैन होते ही आप कैश निकाल पाएंगे. दरअसल कोरोना महामारी के शुरू होने के बाद कुछ बैंकों ने कॉन्टैक्टलेस ट्रांजैक्शन (Contactless Transaction) की सुविधा शुरू की थी. हालांकि यह पूरी तरह कॉन्टैक्टलेस नहीं है. इसमें भी ह्यूमन बॉडी टच जरूरी होता है. अब मास्टरकार्ड ने AGS ट्रांजैक्ट टेक्नोलॉजी (AGS Transact Technologies) के साथ करार किया है, जिसके बाद अब यूजर्स को 100 फीसदी कॉन्टैक्टलेस ट्रांजैक्शन(Contactless Transaction) की सुविधा मिलेगी.

यह प्रक्रिया पूरी तरह डिजिटल होगी. इसके लिए यूजर्स को अपने मोबाइल ऐप से ATM मशीन के क्यूआर कोड (ATM QR Code) को स्कैन करना होगा. अब अपने फोन पर डेबिट कार्ड का पिन और अमाउंट डालना होगा. प्रक्रिया पूरी होते ही एटीएम वह ट्रांजैक्शन करेगा और मशीन से पैसे निकल आएंगे. अभी तक के कॉन्टैक्टलेस ट्रांजैक्शन में कस्टमर्स को अमाउंट डालने के लिए एटीएम मशीन को छूना जरूरी होता है. अब स्कैन करते ही एटीएम का सारा ऑप्शन फोन में आ जाएगा और आगे की प्रक्रिया फोन में करनी होगी. अंत में एटीएम से पैसे निकल आएंगे.

बैंक ऑफ बड़ौदा ने शुरू की सुविधा
AGS टेक्नोलॉजी ने सबसे पहले इसके लिए बैंक ऑफ बड़ौदा के साथ काम किया है. पहले बैंक की यह सेवा पूरी तरह कॉन्टैक्टलेस नहीं थी. अब एटीएम से पैसे निकासी करना 100 फीसदी कॉन्टैक्टलेस हो गया है. कंपनी का कहना है कि अगर कोई बैंक अपने ग्राहकों के लिए इस सुविधा को शुरू करना चाहता है तो उसके लिए सॉफ्टवेयर में थोड़ा अपडेशन जरूरी है. इसके अलावा ATM स्विच में भी बदलाव करना होगा. कंपनी ने अपनी टेक्नोलॉजी को NPCI के सामने भी प्रस्तुत किया है.

बिना कार्ड के ऐसे निकलेगा कैश
इस सुविधा में आपको एटीएम पर जाकर क्‍यूआर कोड वाले ऑप्‍शन को सेलेक्‍ट करना होगा. इसके बाद आपको अपने बैंक की मोबाइल ऐप को ओपन करना होगा. अब इस ऐप से क्‍यूआर कोड को स्‍कैन करना होगा. कोड स्‍कैन होते ही कैश विड्रॉल का ऑप्‍शन आएगा. अब आपको जितने रुपए निकालने हो निकाल सकते हैं.

नहीं हो सकेगा फ्रॉड
इस नई टेक्‍नोलॉजी से एटीएम से रुपए निकालने के दौरान होने वाले फ्रॉड कम होंगे. अभी कई बार एटीएम से रुपए निकालने के दौरान एटीएम कार्ड बदलकर या पिन देखकर लोगों के रुपए निकाल लिए जाते हैं. लेकिन इस नई टेक्‍नोलॉजी में एटीएम पर कार्ड नहीं लगाना होगा. जब क्‍यूआर कोड को स्‍कैन करने पर कैश निकलेगा तो इस तरह के फ्रॉड होने की संभावना नहीं होगी.

Published - February 15, 2021, 11:25 IST