सशत्र दलों के वीर जवानों और कर्मियों के लिए बैंकों ने लॉन्च किए अनोखे कार्ड और सुविधाएं

भारतीय नौसेना, वायुसेना और थलसेना के जवानों और कर्मियों के लिए तीन बडे बैंक ने विशेष सुविधाओं की पेशकश की है.

  • Team Money9
  • Updated Date - October 29, 2021, 05:41 IST
SBI, ICICI Bank & Kotak Bank come with innovative benefits for Armed Forces

अब सेना के कर्मियों को कई प्रकार के बीमा लाभ भी मिल रहे हैं.

अब सेना के कर्मियों को कई प्रकार के बीमा लाभ भी मिल रहे हैं.

Banks Offer Special Benefits to Armed Forces: भारतीय सशस्त्र दलों – नौसेना, वायुसेना और थलसेना के जवानों और कर्मियों के लिए तीन बडे बैंक ने विशेष सुविधाओं की पेशकश की हैं. इन ऑफर्स का लाभ सेवारत और सेवानिवृत्त सैन्य कर्मियों एवं सभी रैंक के जवानों को मिल सकता हैं. ICICI बैंक ने भारतीय सेना के साथ अपने MoU को नवीनीकृत करके कई प्रकार के बीमा लाभ की पेशकश की हैं, वहीं कोटक बैंक ने जवानों के लिए RuPay नेटवर्क पर क्रेडिट कार्ड लॉन्च करने के लिए NPCI के साथ समझौता किया हैं, जबकि SBI ने भारतीय नौसेना के कर्मियों के लिए विशेष NAV-eCash कार्ड लॉन्च किया हैं.

ICICI बैंक दे रहा कई प्रकार के लाभ

– ICICI बैंक ने सेना के सभी रैंक के जवानों और कर्मियों को विशेष लाभ देने के लिए भारतीय सेना के साथ MoU रिन्यू किया हैं.
– ICICI बैंक अपने और दूसरी बैंक के ATMs पर जीरो बैलेंस अकाउंट, लॉकर के तरजीही आवंटन और असीमित मुफ्त लेनदेन जैसे लाभ प्रदान करता है.
– खाताधारकों को 50 लाख रुपये के व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा कवर के साथ आतंकी कार्रवाई में मौत होने पर 10 लाख रूपये का बीमा कवर मिलता हैं, जो ‘डिफेंस सैलरी अकाउंट’ ऑफर करने वाले सभी बैंकों में सबसे ज्यादा है.
– आकस्मिक मृत्यु के मामले में, सेना के शहीद जवानों के बच्चों की शिक्षा के लिए बैंक बीमा कवर के तहत 5 लाख रूपये और बच्ची के लिए अतिरिक्त 5 लाख रुपये की पेशकश कर रहा है.
– सैन्य इंजीनियरिंग सेवा (एमईएस), सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) और अन्य रक्षा नागरिकों के नियमित कर्मचारियों के लिए बैंक द्वारा ‘बचत वेतन खाते’ का लाभ भी दिया जाता है।
– 1 करोड़ रुपये का हवाई दुर्घटना बीमा कवर; 50 लाख रुपये का स्थायी कुल और स्थायी आंशिक विकलांगता बीमा कवर.
– सेना के जवानों को बैंक के प्रीमियम रत्न संग्रह से आजीवन मुफ्त क्रेडिट कार्ड मिलता है
· बैंक शीघ्र ही बचत बैंकिंग ग्राहकों के लिए एक विशेष टोल फ्री ‘डिफेंस बैंकिंग हेल्पलाइन’ स्थापित करेगा.

कोटक बैंक का RuPay Veer क्रेडिट कार्ड

– कोटक बैंक ने सशस्त्र बलों के लिए RuPay नेटवर्क पर क्रेडिट कार्ड लॉन्च करने के लिए NPCI के साथ समझौता किया है.
– कोटक RuPay Veer प्लेटिनम और कोटक RuPay Veer सिलेक्ट क्रेडिट कार्ड कॉन्टैक्टलेस क्रेडिट कार्ड हैं और शून्य जॉइनिंग शुल्क के साथ आते हैं.
– कोटक RuPay Veer क्रेडिट कार्ड के कुछ लाभों में फ्यूअल सरचार्ज और रेलवे सरचार्ज में छूट, कार्ड एक्टिवेशन ऑफर, वार्षिक शुल्क माफी, एक आकर्षक रिवॉर्ड प्रोग्राम और कार्डधारकों के लिए हवाई अड्डे के लाउंज का उपयोग शामिल हैं.

नौसेना के लिए SBI का NAV-eCash कार्ड

– भारतीय स्टेट बैंक और भारतीय नौसेना ने हाल ही में देश के सबसे बड़े नौसैनिक विमानवाहक पोत INS विक्रमादित्य पर SBI का NAV-eCash कार्ड लॉन्च किया था.
– SBI NAV-eCash कार्ड अपनी ड्यूल-चिप तकनीक के साथ ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों लेनदेन की सुविधा प्रदान करता हैं.
– यह कार्ड समुद्र में जहाज की तैनाती के दौरान भौतिक नकदी को संभालने में कर्मियों के सामने आने वाली कठिनाइयों को दूर करता हैं.

Published - October 29, 2021, 05:41 IST