काम की बात: Whatsapp पर बैंकिंग स्कैम से बचने के लिए अपनाएं ये Tips

WhatsApp का यूज करते समय कुछ बातों का ख्याल रखेंगे तो बैंक अकाउंट हैक नहीं होगें. सबसे जरूरी बात है कि बुनियादी बातों का ध्यान रखना चाहिए.

Whatsapp, Whatsapp Banking, Whatsapp Banking scam, banking frauds

फटाफट मैसेज या कोई वीडियो शेयर करने के लिए WhatsApp से अच्छा कोई ऐप नहीं. कुछ निजी बैंकों ने अपने ग्राहकों के लिए WhatsApp Banking की शुरुआत की है. इन बैंकों में HDFC Bank, ICIC Bank और Kotak Mahindra Bank शामिल हैं. ये बैंक खाते से जुड़ी कई सेवाएं ग्राहकों को WhatsApp के जरिए उपलब्ध करा रहे हैं. लेकिन, कई बार WhatsApp की वजह ऑनलाइन फ्रॉड भी हो सकता है. कोई आपके बैंक अकाउंट या ई-वॉलेट अकाउंट को हैक कर सकता है. WhatsApp का यूज करते समय कुछ बातों का ख्याल रखेंगे तो आपके बैंक अकाउंट हैक नहीं होगें.

​बुनियादी बातों का रखें ध्यान
सबसे अहम और जरूरी बात यह है कि आपको बुनियादी बातों का ध्यान रखना चाहिए. अपना आईपिन, बैंकिंग पासवर्ड और यूजरनेम किसी के साथ साझा न करें. खासकर वॉट्सऐप के जरिए किसी भी अनजान पर्सन आपसे कॉन्टैक्ट करे तो उसको रिप्लाई ना करें. इसके अलावा अगर कोई अनजान आपको कोई लिंक शेयर करे तो उसको ओपन न करें.

​OTP भी नहीं करें शेयर
कभी भी किसी से अपनी बैंक डिटेल शेयर ना करें. अगर कोई डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड का पिन और इंटरनेट बैंकिंग का पासवर्ड मांगे तो उसे कभी शेयर ना करें. वॉट्सऐप पर आपको अपना ओटीपी कभी भी शेयर नहीं करना चाहिए, फिर चाहे रकम कितनी भी छोटी क्यों न हो. नियम कहता है कि ओटीपी को सिर्फ अपनी आंखों के सामने ही डाला जाना चाहिए.

नए नंबर से आई मीडिया फाइल न करें डाउनलोड
अगर किसी नए नंबर से कोई मीडिया फाइल आई है तो उसे कभी डाउनलोड ना करें. हो सकता है उस फाइल में कोई वायरस हो जिससे आपका अकाउंट हैक हो सकता है. अज्ञात फोन नंबर से उसी तरह से दूरी बनाएं, जिस तरह आप कोरोना वायरस से बनाते हैं.

​डेटा हटाना न भूलें
अपने फोन में ऑटो डाउनलोड डिसेबल करें. WhatsApp की सेटिंग्स में जाकर डेटा और स्टोरेज यूसेज में जाकर सेटिंग्स चेंज कर लें. इससे कोई भी फाइल अपने आप डाउनलोड नहीं होगी. सुनिश्चित करें कि आप अपने फोन से वॉट्सऐप का पूरा डेटा हटाते हैं. अगर आपका फोन खो जाए, या आप इसे बेचना चाहें तो पूरा डेटा डिलीट जरूर कर दें.

पब्लिक वाई-फाई का न करें इस्तेमाल
अनजान या पब्लिक वाई-फाई यूज करने से बचें इससे हैकिंग के चांस बढ़ जाते हैं. कई बार हैकर्स वाई-फाई से आपके फोन को हैक ऑनलाइन फ्रॉड कर सकते हैं. पब्लिक वाई-फाई स्पॉट वाले नेटवर्क्स पर वॉट्सऐप का इस्तेमाल करने से बचें. खुद के मोबाइल डेटा का इस्तेमाल करना बेहतर है.

खो जाए फोन तो क्या करें
अगर आपका फोन खो जाए तो सबसे पहले WhatsApp डीएक्टिवेट करें. इसके लिए आप support@whatsapp.com ईमेल कर सकते हैं या किसी दूसरे फोन से WhatsApp में लॉगिन करके फिर WhatsApp डिलीट या डीएक्टिवेट कर सकते हैं.

Published - March 22, 2021, 03:58 IST