लोन लेते वक्त किन बातों का रखना चाहिए ध्यान

बड़ी जरूरतों को पूरा करने के लिए बैंक लोन लेना जरूरी हो जाता है. ऐसा करने से पहले हमें मौजूद बेहतर विकल्पों के बारे में जानकारी होनी चाहिए.

Money9 Helpline, Mutual Fund, COVID-19, Money Mistakes, Financial Planning

मनी9 की हेल्पलाइन (Helpline) ने फिनस्कॉलर्ज़ की रेनु महेश्वरी से जाना कि लोन लेते वक्त हमें किन बातों का ध्यान रखना जरूरी है?

घर और गाड़ी जैसी बड़ी जरूरतों को पूरा करने के लिए बैंक लोन लेना जरूरी हो जाता है. ऐसा करने से पहले हमें मौजूद बेहतर विकल्पों के बारे में जानकारी होनी चाहिए और अपनी आर्थिक स्थिति को स्थिर बन रखने के लिए विशेषज्ञों से इसके बारे में समझ लेना चाहिए.

ये रहे लोन से संबंधित सवाल

अविनंदन घोष कोलकाता: मुझे कुछ खरीदने के लिए अपनी FD तुड़वानी चाहिए या बिना FD तुड़वाए पर्सनल लोन पर खरीदना चाहिए? मुझे क्या करना चाहिए? मेरे पास पहले से एक पर्सनल लोन है. क्या मुझे बैंक एक और लोन देगा? मुझे सिर्फ एक लाख रुपए की जरूरत है.

महेश्वरी: आपको लोन लेने से पहले अपने लोन की कीमत को कैलकुलेट करना चाहिए. अगर आप पर्सनल लोन लेंगे तो ब्याज दर 12 से 13% होगी. जबकि आपकी फिक्स्ड डिपोजिट का रिटर्न 5-6% है. तो मैं आपको सलाह दूंगी कि अगर आपको पैसों की जरूरत है तो इसके लिए पर्सनल लोन नहीं लीजिए. वैसे भी एफडी का मकसद आपको उस वक्त पैसा मुहैया कराना है, जब आपके पास कमी हो.

अनुराग शाह: क्या क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करना अच्छा है?

महेश्वरी: अगर सुविधा के लिए इस्तेमाल करना चाहते हैं तो क्रेडिट कार्ड एक अच्छा विकल्प है. ये एक प्लास्टिक मनी और इसके होते हुए आपको कैश लेकर नहीं घूमना पड़ता है. अगर आप इसे इस्तेमाल करते हैं तो आपको समय पर इसका पेमेंट करना चाहिए. लेकिन आपको इसके आधार पर लोन लेने से बिल्कुल बचना चाहिए. ब्याज दर के मामले में क्रेडिट कार्ड पर मिलने वाले लोन सबसे ज्यादा खराब होते हैं

घर और गाड़ी जैसी बड़ी जरूरतों को पूरा करने के लिए बैंक लोन लेना जरूरी हो जाता है. ऐसा करने से पहले हमें मौजूद बेहतर विकल्पों के बारे में जानकारी होनी चाहिए और अपनी आर्थिक स्थिति को स्थिर बन रखने के लिए विशेषज्ञों से इसके बारे में समझ लेना चाहिए.

Published - July 10, 2021, 11:59 IST