अभी खरीदें बाद में भुगतान करें (Buy Now Pay Later) या BNPL, लोन क्रेडिट मार्केट में बड़े बदलाव लाने को तैयार है. महामारी के बीच ऐसे लोन में भारी वृद्धि देखी गई है. इसकी वजह है टेक्नोलॉजी, जिसने इस कैटेगरी में कर्जदाताओं के लिए लेंडिंग से जुड़े रिस्क के बिना छोटे टिकट लोन (sachet-ticket loans) मुहैया कराना आसान बना दिया है. इसे लेकर टाइम्स ऑफ इंडिया ने एक रिपोर्ट पब्लिश की है.
BNPL का विकल्प उधार लेने वालों को पॉइंट ऑफ सेल (PoS) पर पेमेंट ऑप्शन के रूप में दिया जाता है. इसमें सेल अमाउंट के लिए टेक्नोलॉजी का उपयोग कर क्रेडिट का निर्णय मौके पर लिया जाता है.
फ्लेक्समनी टेक्नोलॉजीज (Flexmoney Technologies) के फाउंडर येजदी लश्करी ने कहा, ‘BNPL क्रेडिट कार्ड इंफ्रास्ट्रक्चर या पर्सनल लोन से जुड़ी प्रक्रिया की लागत हटाकर ग्राहकों को सैशे-साइज्ड क्रेडिट लाइन प्रदान करने जैसा है.’
उन्होंने कहा कि प्लेटफॉर्म उधारदाताओं को त्योहारों के दौरान अस्थायी रूप से क्रेडिट विंडो खोलने और छोटी अवधि के लिए लिमिट को हाइक करने की सुविधा प्रदान करता है. फ्लेक्समनी के अलावा, पेटीएम (Paytm), लेजीपे (LazyPay), सिंपल (Simpl), कैपिटल फ्लोट (Capital Float) और जेस्टमनी (ZestMoney) जैसे अन्य प्लेयर्स हैं, जो BNPL में एक्टिव हैं.
बर्नस्टीन (Bernstein) की एक रिपोर्ट के अनुसार, भारत में BNPL का बाजार 15 अरब डॉलर का है. 2025 तक इसके 100 अरब डॉलर तक पहुंचने की संभावना है.
ZestMoney की CEO और को-फाउंडर, लिज़ी चैपमैन ने बीते दिनों योरस्टोरी से कहा था, ‘बड़ी संख्या में लोग ऐप्स के जरिए जीवन में पहली बार लोन ले रहे हैं. इनमें युवा, पहली नौकरी कर रहे लोग, असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले शामिल हैं. उन्हें पर्सनल लोन या हाई लिमिट वाले क्रेडिट कार्ड जैसे भारी, बोझिल उत्पादों की आवश्यकता नहीं है. उन्हें बाइट-साइज क्रेडिट की आवश्यकता होती है.’
उन्होंने कहा, ‘BNPL का टिकट साइज 200 रुपये से 2 लाख रुपये तक हो सकता है. इसमें ट्रेडिशनल लोन प्रोडक्ट की तुलना में कंपनियों की लागत भी कम आती है. हमारी BNPL ऑफरिंग के लिए आवेदन पिछले साल 2-3 गुना बढ़ गए. महामारी ने मूल रूप से साबित कर दिया कि एंड-टू-एंड 100 प्रतिशत डिजिटल प्रॉडक्ट का क्या महत्व है. साथ ही, लोगों ने महसूस किया है कि पहले खरीदना और बाद में भुगतान करना एक अच्छी वित्तीय योजना है.’