2/10
जहां प्रॉपर्टी के दस्तावेजों को एक साथ सुरक्षित रखा जा सके. किसी भी अनहोनी के समय पत्नी के पास संपत्ति की सारी जानकारी होनी चाहिए
3/10
सरकार ने इसे देश में ओपन बैंकिंग की तरफ पहला कदम बताया है. इससे लाखों ग्राहकों के लिए सुरक्षित तरीके से फाइनेंशियल डेटा को डिजिटली हासिल और शेयर करना मुमकिन हो पाएगा.
4/10
अकाउंट एग्रीगेटर का सिस्टम रिजर्व बैंक (RBI) के दायरे में आता है. इसके पास NBFC-AA का लाइसेंस भी होता है.
5/10
अकाउंट एग्रीगेटर के जरिए फाइनेंशियल इंफॉर्मेशन प्रोवाइडर (FIP) से लेकर फाइनेंशियल इंफॉर्मेशन यूजर (FIU) तक डेटा पहुंचाया जा सकता है. हालांकि, इसके लिए ग्राहक से पहले मंजूरी लेनी होगी.
6/10
AA की मदद से ग्राहक अपनी निजी वित्तीय जानकारियां सुरक्षित तरीके से डिजिटली हासिल कर सकेंगे. नेटवर्क के तहत एक वित्तीय संस्थान से दूसरे तक डेटा भी पहुंचाया जा सकेगा.
7/10
पीएम जन धन अकाउंट होल्डर्स को शॉर्ट टर्म लोन के रूप में 10,000 रुपये तक की ओवरड्राफ्ट सुविधा देता है.यह सीमा पहले 5,000 रुपये थी लेकिन सरकार ने 2020 में कोविड महामारी की शुरुआत में राशि को दोगुना कर दिया.
8/10
AA नेटवर्क पर सेविंग्स/डिपॉजिट/करेंट अकाउंट से जुड़ी ट्रांजैक्शन या बैंक स्टेटमेंट की जानकारी को एनक्रिप्टेड तरीके से भेजा जाएगा. इसे सिर्फ रिसीवर ही पढ़ पाएगा.
9/10
AA सिस्टम की आठ बैंकों के साथ इस महीने शुरुआत हुई है. सरकार का मानना है कि इससे लेंडिंग और वेल्थ मैनेजमेंट को आसान और किफायती बनाया जा सकेगा. ग्राहकों के लिए बैंक स्टेटमेंट की हस्ताक्षर वाली कॉपी को जाकर जमा करने का झंझट भी खत्म होगा.
10/10
सरकार के मुताबिक, AA फ्रेमवर्क के तहत धीरे-धीरे सभी तरह की वित्तीय जानकारियों को शेयर करने की सुविधा मिलने लगेगी. इसमें टैक्स, पेंशन, सिक्योरिटी और इंश्योरेंस से जुड़े डेटा शामिल हो जाएंगे.