राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) की UPI Autopay सेवा पिछले साल शुरू हुई थी, हालांकि इसे कोई खास प्रतिक्रिया नहीं मिली. इसलिए हाल ही में UPI Autopay ने नेटफ्लिक्स और हॉटस्टार जैसी ओटीटी प्लेटफॉर्म के साथ साझेदारी की घोषणा की है. वैसे खबर यह भी है कि फोनपे (PhonePe) और गूगल पे (google pay) भी कुछ नई सेवाएं पेश करने जा रहे हैं. UPI Autopay में ग्राहक विभिन्न ऐप के जरिए 5 हजार रुपये से कम के लेनदेन कर सकते हैं. इस भुगतान प्रणाली में ग्राहक कई तरह की सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं. इनमें लोन रीपेमेंट, किराया भुगतान, स्कूली फीस वगैरह शामिल हैं.
Kissht के सीईओ और फाउंडर कृष्णन विश्वनाथन बताते हैं, UPI autopay के जरिए ग्राहक आसानी से 5 हजार रुपये तक के लेनदेन कर सकते हैं. जिसमें क्रेडिट या डेबिट कार्ड की कोई जरूरत नहीं होती.
UPI autopay पर तीन प्रमुख बैंक State Bank of India, Paytm Payments Bank और Bank of Baroda लाइव मौजूद हैं. साथ ही इस पर Netflix और Hotstar, PayU, FSS, Testbook.com, Open, Angel Broking और 5paisa.com आदि भी लाइव उपलब्ध होते हैं.
विश्वनाथन कहते हैं, autopay की सेवाएं छोटे उद्यमियों के लिए वरदान हैं क्योंकि इन सेवाओं के जरिए ग्राहक बकाया भुगतान को समायोजित कर सकते हैं. यह ग्राहक और कारोबारी दोनों के लिए लाभदायक साबित होता है, क्योंकि इसमें कारोबारियों अपने हिसाब से डेबिट सुविधा प्राप्त हो जाती है.
दूसरी ओर, PhonePe ने हाल ही कहा है कि बीते तीन महीने के भीतर उसने 10 लाख UPI Autopay लेनदेन दर्ज किए हैं. एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, आने वाले समय में कई क्षेत्रों के करीब 100 मर्चेंट ऑटोमेटेड UPI पेमेंट की शुरुआत कर सकते हैं.