इस खास क्रेडिट कार्ड पर फ्री जिम और हेल्थ चेकअप समेत मिलेंगे कई ऑफर, जानें फायदे

यह एक वेलनेस क्रेडिट कार्ड है जिस पर ग्राहकों को स्वास्थ्य से जुड़ी कई तरह के सेवाएं इस कार्ड पर मुफ्त मिल रही हैं.

  • Team Money9
  • Updated Date - September 23, 2021, 03:20 IST
Union Bank Partners To Launch RuPay Wellness Credit Card: Check Benefits

यूनियन बैंक रुपे वेलनेस क्रेडिट कार्ड को जेसीबी इंटरनेशनल नेटवर्क पर लॉन्च किया गया है.

यूनियन बैंक रुपे वेलनेस क्रेडिट कार्ड को जेसीबी इंटरनेशनल नेटवर्क पर लॉन्च किया गया है.

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने एक खास तरह का क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया है. इस कार्ड का नाम यूनियन बैंक रुपे वेलनेस क्रेडिट कार्ड रखा गया है. यह एक वेलनेस क्रेडिट कार्ड है जिस पर ग्राहकों को कई मुफ्त सुविधाएं दी जा रही हैं. ग्राहकों के स्वास्थ्य से जुड़ी कई तरह के सेवाएं इस कार्ड पर मुफ्त मिल रही हैं. ग्राहक इस निःशुल्क जिम मेंबरशिप, गोल्फ लेसन, स्पा सेशन, स्वास्थ्य जांच सहित अनेस वेलनेस बेनिफिट्स का आनंद ले सकते हैं.

जिम में मिलेगा डिस्काउंट

यूनियन बैंक ने नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के साथ साझेदारी कर यह वेलनेस क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया है. यह कार्ड ग्राहकों की जीवनशैली, फिटनेस, कायाकल्प, स्वास्थ्य और व्यक्तिगत देखभाल पर फोकस करता है. इस कार्ड के साथ यूजर्स देशभर के चुनिंदा जिमों में 15-30 दिनों की कॉम्प्लिमेंट्री जिम मेंबरशिप का लाभ उठा सकेंगे. इन जिमों के मौजूदा सदस्यों को इस कार्ड का उपयोग करके अपनी मेंबरशिप का रिन्यू करते समय 40-50 फीसदी की छूट मिलेगी. यह भारत के टॉप शहरों में हर साल एक कॉम्प्लिमेंट्री गोल्फ गेम या लेसंस के साथ 20 से अधिक प्रीमियम गोल्फ कोर्स के लिए रियायती पहुंच प्रदान करेगा.

करा सकेंगे फ्री हेल्थ चेकअप

यूनियन बैंक रुपे वेलनेस क्रेडिट कार्ड होल्डर्स एक साल में एक कॉम्प्लिमेंट्री प्रीमियम हेल्थ चेकअप पैकेज के हकदार होंगे. कॉम्प्लिमेंट्री पैकेज का उपयोग करने के बाद भी वे रियायती दरों पर अपना स्वास्थ्य जांच करवा सकते हैं. इसके अलावा, इस क्रेडिट कार्ड के साथ 100 से ज्यादा वेलनेस स्पा सेंटर भी जोड़े गए हैं ज़रिए ग्राहक हर साल एक कॉम्प्लिमेंट्री वेलनेस ट्रीटमेंट के साथ-साथ पूरे साल छूट वाले सेशन में शामिल हो सकेंगे.

हवाई अड्डे के लाउंज का कर पाएंगे मुफ्त उपयोग

इसके अलावा, ग्राहक यूनियन बैंक रुपे वेलनेस क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करके पूरे भारत में हर तीन महीने में दो बार 30 से ज्यादा घरेलू हवाईअड्डा लाउंज का बिल्कुल मुफ्त में इस्तेमाल कर पाएंगे. जेसीबी इंटरनेशनल कंपनी लिमिटेड के प्रेसिडेंट और COO, योशिकी कानेको ने कहा कि इस यह नए और अनोखे क्रेडिट कार्ड में कई ऐसे फीचर्स हैं जो ग्राहकों को पसंद आएंगे.

और भी मिलेंगे कई फ्री ऑफर

यूनियन बैंक रुपे वेलनेस क्रेडिट कार्ड को जेसीबी इंटरनेशनल नेटवर्क पर लॉन्च किया गया है. इस बारे में जेसीबी इंटरनेशनल कंपनी लिमिटेड के प्रेसिडेंट और सीओओ योशिकी कानेको ने कहा, यूनियन बैंक के साथ साझेदारी में वेलनेस क्रेडिट कार्ड लॉन्च करने पर खुशी हो रही है. यूनियन बैंक भारत के सबसे बड़े बैंकों में एक है. उम्मीद है कि इस वेनलेस कार्ड को लोगों का भरपूर सहयोग मिलेगा. जेसीबी के माध्यम से इस कार्ड पर बड़ी संख्या में अंतरराष्ट्रीय व्यापारी ऑफर भी मिलेंगे. इसके बारे में एनपीसीआई की सीओओ प्रवीणा राय ने कहा, यह कार्ड ग्राहकों की जीवनशैली की जरूरतों को देखते हुए डिजाइन किया गया है. इस कार्ड की मदद से लोगों के स्वास्थ्य और इससे जुड़ी सुविधाएं देने में मदद मिल सकेगी.

Published - September 23, 2021, 03:20 IST