सस्ते में चाहिए पेट्रोल-डीजल तो ये बैंक दे रहा है मौका, जानिए कैसे मिलेगा फायदा

Union Bank of India और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HPCL) ने को-ब्रांडेड कॉन्टैक्टलेस रूपे क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया है.

petrol, diesel, Petrol-Diesel price, petrol-diesel price today

विजयवाड़ा में पेट्रोल की कीमत 110.35 रुपये है, जबकि डीजल की कीमत क्रमश: 102.81 रुपये है

विजयवाड़ा में पेट्रोल की कीमत 110.35 रुपये है, जबकि डीजल की कीमत क्रमश: 102.81 रुपये है

कई शहरों में तो पेट्रोल-डीजल की कीमतें 100 रुपये के पार पहुंच गई है. लंबे समय से पेट्रोल की कीमतें सिर्फ बढ़ ही रही हैं और अब लोग सस्ते पेट्रोल-डीजल की उम्मीद लगा रहे हैं. अगर आप भी सस्ता पेट्रोल-डीजल चाहते हैं तो यह यूनियन बैंक की वजह से संभव हो सकता है. जी हां, अब यूनियन बैंक (Union Bank) ने एक ऐसा क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया है, जिससे आपके लिए फ्यूल की कीमतें कम हो सकती है! दरअसल, इस कार्ड से पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) खरीदने पर काफी रिवॉर्ड मिलते हैं, जिनका आप दूसरी जगह इस्तेमाल कर सकते हैं.

दरअसल, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank) और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HPCL) ने को-ब्रांडेड कॉन्टैक्टलेस रूपे क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया है. इस कार्ड से आपके लिए पेट्रोल-डीजल की कीमत कम नहीं होगी, लेकिन आपको पेट्रोल-डीजल खरीदने पर काफी फायदे मिलेंगे, जिसे आप बचत के रूप में देख सकते हैं. ऐसे में जानते हैं कि इस कार्ड के इस्तेमाल से किस तरह फायदा हो सकता है.

कितना मिलता है फायदा

अगर आप ये कार्ड लेते हैं तो आपको 16X रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलेंगे, जिसका देश भर में 18000 से अधिक HPCL आउटलेट्स पर फायदा उठाया जा सकता है. वैसे देखा जाए तो यह 4% कैशबैक के बराबर होगा. अगर आप HP पे वॉलेट के माध्यम से ईंधन का भुगतान करते हैं, तो ग्राहक HPCL से अतिरिक्त 1.5% रिवार्ड पॉइंट्स प्राप्त करेंगे. HPCL खुदरा दुकानों पर ईंधन लेनदेन के लिए ग्राहकों को 1% ईंधन अधिभार छूट का लाभ भी मिलेगा.

साथ ही पहली बार को-ब्रांडेड रूपे क्रेडिट कार्ड को NCMC (नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड) फीचर के साथ लॉन्‍च किया जा रहा है. इससे मेट्रो, बस, टैक्‍सी, उपनगरीय रेलवे से यात्रा के दौरान, टोल पर और रिटेल खरीदारियों के लिए कॉन्‍टैक्‍टलेस ट्रांजेक्‍शन किया जा सकेगा और इससे फास्‍टैग्‍स टॉप अप भी किए जा सकेंगे. इस प्रकार, एक ही कार्ड से सभी तरह की आवश्‍यकताओं के लिए भुगतान किया जा सकता है, जिससे कई कार्ड्स रखने की जरूरत नहीं रहती.

ये भी मिलते हैं फायदे

Union Bank-HPCL कॉन्‍टैक्‍टलेस रुपे कार्ड यूजर्स को 300 रुपए का स्वागत बोनस भी मिलेगा, जिसे कार्ड एक्टिवेशन के 60 दिनों के भीतर किसी भी HPCL रिटेल आउटलेट पर ईंधन खरीदने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है. इसके अलावा, अगर ग्राहक 5000 रु. कार्ड जारी करने के पहले महीने में वे एक प्रतिष्ठित ब्रांड से शॉपिंग वाउचर के रूप में कार्ड एक्टिवेशन बोनस के हकदार हैं.

हालांकि, इस कार्ड पर मामूली फीस देनी होगी. UBI-HPCL रूपे बिना कार्ड के गैर-ईंधन श्रेणी में कई लाभ और ऑफर्स के लिए संपर्क करता है और साथ ही मनोरंजन, यात्रा, खरीदारी, भोजन वितरण और पसंद भी शामिल है. इसके अलावा फ्यूल के अलावा 1.25 लाख की शॉपिंग करने पर 500 रुपए और 100 रिवॉर्ड पॉइंट मिलेंगे. साथ ही कई तरह के फायदे और भी मिलते हैं.

Published - March 27, 2021, 07:27 IST