Union Bank of India ने होम लोन में की कटौती, अब तक की सबसे कम ब्याज दर ऑफर कर रहा बैंक

UBI की नई  ब्याज दर आज यानी 27 अक्टूबर से लागू हो गई हैं. इससे पहले बैंक की ओर से दिए जा रहे लोन पर लगने वाली ब्‍याज दर पहले यह दर 6.80 प्रतिशत थी.

Union Bank of India cuts home loan, the bank is offering the lowest interest rate ever

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने अपने होम लोन में 0.40 प्रतिशत की कटौती कर दी है.

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने अपने होम लोन में 0.40 प्रतिशत की कटौती कर दी है.

आप इस त्योहारी सीजन में घर खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए एक बहुत अच्‍छी खबर है. दरअसल में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank of India) ने अपने ग्राहकों को घर खरीदने में मदद करने के लिए होम लोन में कटौती की घोषणा की है. बैंक ने अपने होम लोन की ब्याज दर में 0.40 प्रतिशत की कटौती कर दी है. अब मौजूदा समय में होम लोन की दरें 6.4% से शुरू होंगी. यूनियन बैंक की ओर से दिया जाने वाला यह लोन अभी तक का सबसे सस्ता लोन बताया जा रहा है. नई  ब्याज दर आज यानी 27 अक्टूबर से लागू हो गई हैं. बता दें क‍ि इससे पहले बैंक की ओर से दिए जा रहे लोन पर लगने वाली ब्‍याज दर पहले यह दर 6.80 प्रतिशत थी.

किन लोगों को होगा फायदा

जिन ग्राहकों को नया होम लोन लेना है उन्हें इस ऑफर का फायदा मिलेगा. इसी के साथ ही लोन को ट्रांसफर करने और  बैलेंस को ट्रांसफर करने के इच्छुक ग्राहकों को भी बदली हुई दर पर लोन की सुविधा दी जाएगी. बैंक के मानें तो इस फेस्टिव सीजन के दौरान ग्राहकों को इस पेशकश से फायदा होगा.

800 से ज्‍यादा की क्रेडिट रेटिंग वाले ग्राहकों को भी मिल रहा है

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के MD और CEO, राजकिरण राय ने कहा कि 800 से ज्‍यादा की क्रेडिट रेटिंग वाले ग्राहकों की बेस्ट कैटेगरी के लिए हम 6.4%  पर लोन प्रदान कर रहे हैं. कम लागत वाली जमा राशि हमें एक सुविधा देती है, जिससे हम दरों को और भी कम कर सकते हैं. उन्होंने आगे कहा कि हमारा बैंक तेज मार्जिन पर काम कर रहा था क्योंकि टॉप रेटेड ग्राहकों के बीच चूक की संभावना नहीं है और RBI रेसिडेंशियल लोन को कम जोखिम-वेटेज आवंटित करता है, जिससे बैंकों को कम पूंजी के साथ अधिक उधार देने की अनुमति मिलती है.

Published - October 27, 2021, 02:06 IST