Union Bank ने किया अलर्ट, 30 जून तक जरूर कर लें ये काम नहीं तो होगी परेशानी

Union Bank: बैंक की ओर से इस बारे में एक ट्वीट भी किया गया है. जिसमें बताया गया है कि पुराने आईएफएससी कोड और चेक बुक 30 जून तक ही वैध रहेंगे.

Union Bank of India cuts home loan, the bank is offering the lowest interest rate ever

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने अपने होम लोन में 0.40 प्रतिशत की कटौती कर दी है.

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने अपने होम लोन में 0.40 प्रतिशत की कटौती कर दी है.

अगर आप यूनियन बैंक (Union Bank) के ग्राहक हैं तो आपके लिए काम की खबर है. यूनियन बैंक (Union Bank) ने अपने ग्राहकों को अलर्ट किया है. बैंक ने ग्राहकों से 30 जून तक अपनी पुरानी चेक बुक बदलने के साथ नया आईएफएससी कोड (IFSC) पता करने के लिए कहा है. ऐसा नहीं करने पर ट्रांजेक्‍शन करने में समस्‍या हो सकती है. बैंक की ओर से इस बारे में एक ट्वीट भी किया गया है. जिसमें बताया गया है कि पुराने आईएफएससी कोड और चेक बुक 30 जून तक ही वैध रहेंगे. दरअसल विलय के बाद यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, आंध्रा बैंक और कॉरपोरेशन बैंक अब एक ही हो गए हैं.

ऐसे लें नई चेकबुक

अगर किसी ग्राहक ने नए चेक बुक के लिए अप्लाई किया है और अभी तक उसकी डिलीवरी नहीं हो पाई है तो बैंक की ब्रांच में संपर्क करना होगा. ब्रांच में जाकर चेकबुक डिलीवरी का स्टेटस पता चल पाएगा. साथ ही ग्राहक को अपना पता चेक करा लेना चाहिए कि जो अकाउंट में दर्ज है, वह पता सही है या नहीं. कई बार लोग घर बदलते हैं लेकिन बैंक अकाउंट में उसे अपडेट नहीं कराते. ऐसी स्थिति में चेकबुक डिलीवर नहीं होगा.

ऐसी स्थिति में ब्रांच में जाकर अपनी बात रखना और उसका समाधान निकालना ही अंतिम विकल्प है. चेकबुक से फर्जीवाड़ा हो सकता है, उसका गलत इस्तेमाल किया जा सकता है जिससे बचने के लिए बैंक एड्रेस प्रूफ को जरूरी मानते हैं.

घर के पते पर आएगा चेकबुक

नया चेकबुक हमेशा घर के पते पर ही भेजा जाता है. अगर अप्लाई करने के बाद चेकबुक नहीं मिल रहा है, तो एक बार बैंक की शाखा में संपर्क करने की सलाह दी जाती है. कई बार ऐसा होता है कि चेकबुक लौट जाता है और वह बैंक में वापस चला जाता है. इसे दुबारा लेने के लिए एड्रेस प्रूफ को एक बार कंफर्म कराना पड़ता है. कई बैंकों के विलय होने के बाद चेकबुक और आईएफएससी कोड में बदलाव होता है.

IFSC code ऐसे करें पता

पुराने cheque book के बदले नया लेने और नए ifsc code के लिए यूनियन बैंक ने आसान तरीका भी बताया है. यह काम ग्राहक चाहें तो अपने बैंक ब्रांच में जाकर कर सकते हैं. चेकबुक आजकल मोबाइल बैंकिंग ऐप या इंटरनेट बैंकिंग से भी अप्लाई किया जाता है. बैंक खाते में दर्ज एड्रेस पर डाक के जरिये चेकबुक पहुंचा दिया जाता है.

यूनियन बैंक ने कहा है कि ग्राहक या तो बैंक की शाखा में जाकर इसके लिए अप्लाई करें या यह काम ऑनलाइन भी कर सकते हैं. इसके लिए आपको यूनियन बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. वहां अप्लाई का विकल्प मिलता है. ग्राहक इसके लिए अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से मैसेज भी भेज सकते हैं. इसके लिए न्यू मैसेज में जाएं, IFSC लिखें, स्पेस देकर अपना पुराना आईएफएससी कोड लिखें और 9223008486 पर मैसेज भेज दें.

यहां देखिए बैंक का ट्वीट

Published - June 24, 2021, 04:12 IST