खरीदारी कर बाद में 3 हिस्सों में चुकाएं बिल, Uni Pay 1/3 कार्ड के लिए ऐसे करें एप्लाई

Uni Pay 1/3 Card: कार्ड पर ग्राहकों का मासिक बिल एक-तिहाई में ऑटोमैटिकली बांट दिया जाता है. इस बंटवारे के बदले बिल पर अतिरिक्त इंटरेस्ट नहीं लगता

uni pay one third card gives on of its kind service in india, here's how to apply

पे 1/3 कार्ड पर 'पे इन फुल' का विकल्प भी है. ऐसा करने वाले ग्राहकों को पूरा पेमेंट एक बार में करने के बदले एक प्रतिशत का कैशबैक मिलता है

पे 1/3 कार्ड पर 'पे इन फुल' का विकल्प भी है. ऐसा करने वाले ग्राहकों को पूरा पेमेंट एक बार में करने के बदले एक प्रतिशत का कैशबैक मिलता है

फाइनेंशियल टेक्नॉलजी क्षेत्र की स्टार्टअप यूनी ने उपभोक्ताओं के लिए अपनी तरह के पहले कार्ड की शुरुआत की है. इसके Pay 1/3 कार्ड पर ग्राहकों का मासिक बिल एक-तिहाई में ऑटोमैटिकली बांट दिया जाता है. तीनों हिस्सों का अगले तीन महीनों में एक-एक कर के भुगतान करना होता है. इस बंटवारे के बदले उनके बिल पर अतिरिक्त इंटरेस्ट चार्ज नहीं किया जाता है.

पे 1/3 कार्ड पर ‘पे इन फुल’ का विकल्प भी है. ऐसा करने वाले ग्राहकों को पूरा पेमेंट एक बार में करने के बदले एक प्रतिशत का कैशबैक मिलता है.

कैसे करें Pay 1/3 कार्ड के लिए अप्लाई

Pay 1/3 कार्ड के लिए आवेदन करने के लिए यूनी 1/3 कार्ड ऐप या कंपनी की वेबसाइट पर किया जा सकता है.

जरूरी निजी जानकारी और आधार-लिंक्ड मोबाइल नंबर भरकर वेरिफिकेशन कराना होगा. एलिजिबिलिटी पता लगाने के लिए पैन कार्ड, नाम, जन्मतिथि, नौकरी जैसी डिटेल्स भरनी होंगी.

इसके बाद ऐप पर क्रेडिट स्कोर और क्रेडिट लिमिट दिखाए जाएंगे. KYC की प्रक्रिया पूरी करने के बाद कार्ड की डिलीवरी के लिए पता दर्ज करना होगा. कुछ दिनों बाद आपका कार्ड पहुंच जाएगा.

किसे मिल सकता है Pay 1/3 कार्ड

इस कार्ड के लिए केवल 18 वर्ष या अधिक उम्र के भारतीय अप्लाई कर सकते हैं. अगर आपके पास पहले से कोई अन्य क्रेडिट कार्ड है और आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा है, तो उसी हिसाब से यूनी के Pay 1/3 कार्ड पर आपको अधिक लिमिट मिल सकती है.

यूनी ने इस नए तरह के कार्ड की शुरुआत जून 2021 में की थी. दो महीने के अंदर इसके 10 हजार उपभोक्ता हो चुके हैं. कंपनी का लक्ष्य अगले एक साल में यह संख्या 10 लाख पहुंचाने का है.

यूनी यूजर्स को मिलेंगे और भी फायदे

इसके कार्ड पर फिलहाल कोई जॉइनिंग फीस या सालाना शुल्क नहीं लग रहे हैं. Pay 1/3 ऐप पर अपने खर्चों को लगातार ट्रैक किया जा सकता है. इसी पर रीपेमेंट का अलर्ट भी आता रहता है, ताकि मासिक भुगतान करने से आप भूलें नहीं.

वीजा ब्रांड के इस कार्ड से पेमेंट देशभर के करोड़ों ऑनलाइन और ऑफलाइन व्यापारी स्वीकार कर रहे हैं. इसके जरिए ऑनलाइन शॉपिंग करने के साथ खाना ऑर्डर करने, सब्जियां खरीदने या किसी दुकान पर स्वाइप करते हुए पेमेंट किया जा सकता है. तिमाही बंटवारे के बजाय ग्राहक EMI के जरिए पेमेंट के लिए 6-18 महीने जितनी अवधि भी चुन सकते हैं.

लाइटस्पीड वेंचर्स और एक्सेल इंडिया जैसे निवेशकों से बीते साल 1.85 करोड़ डॉलर जुटा चुकी यूनी का कहना है कि आने वाले महीनों में वह उपभोक्ताओं के लिए डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर की सुविधा भी शुरू कर सकती है.

Published - August 24, 2021, 07:15 IST