फाइनेंशियल टेक्नॉलजी क्षेत्र की स्टार्टअप यूनी ने उपभोक्ताओं के लिए अपनी तरह के पहले कार्ड की शुरुआत की है. इसके Pay 1/3 कार्ड पर ग्राहकों का मासिक बिल एक-तिहाई में ऑटोमैटिकली बांट दिया जाता है. तीनों हिस्सों का अगले तीन महीनों में एक-एक कर के भुगतान करना होता है. इस बंटवारे के बदले उनके बिल पर अतिरिक्त इंटरेस्ट चार्ज नहीं किया जाता है.
पे 1/3 कार्ड पर ‘पे इन फुल’ का विकल्प भी है. ऐसा करने वाले ग्राहकों को पूरा पेमेंट एक बार में करने के बदले एक प्रतिशत का कैशबैक मिलता है.
Pay 1/3 कार्ड के लिए आवेदन करने के लिए यूनी 1/3 कार्ड ऐप या कंपनी की वेबसाइट पर किया जा सकता है.
Signing up for the Uni card is as simple as it gets. A sleek app awaits you. Visit our website to know more: https://t.co/4Z44zwl6NV#UnlikeOtherCards #UniCards #SplitPaymentsIn3 pic.twitter.com/F7zxv8dWWw
— Uni Cards (@cards_uni) July 10, 2021
जरूरी निजी जानकारी और आधार-लिंक्ड मोबाइल नंबर भरकर वेरिफिकेशन कराना होगा. एलिजिबिलिटी पता लगाने के लिए पैन कार्ड, नाम, जन्मतिथि, नौकरी जैसी डिटेल्स भरनी होंगी.
इसके बाद ऐप पर क्रेडिट स्कोर और क्रेडिट लिमिट दिखाए जाएंगे. KYC की प्रक्रिया पूरी करने के बाद कार्ड की डिलीवरी के लिए पता दर्ज करना होगा. कुछ दिनों बाद आपका कार्ड पहुंच जाएगा.
इस कार्ड के लिए केवल 18 वर्ष या अधिक उम्र के भारतीय अप्लाई कर सकते हैं. अगर आपके पास पहले से कोई अन्य क्रेडिट कार्ड है और आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा है, तो उसी हिसाब से यूनी के Pay 1/3 कार्ड पर आपको अधिक लिमिट मिल सकती है.
यूनी ने इस नए तरह के कार्ड की शुरुआत जून 2021 में की थी. दो महीने के अंदर इसके 10 हजार उपभोक्ता हो चुके हैं. कंपनी का लक्ष्य अगले एक साल में यह संख्या 10 लाख पहुंचाने का है.
इसके कार्ड पर फिलहाल कोई जॉइनिंग फीस या सालाना शुल्क नहीं लग रहे हैं. Pay 1/3 ऐप पर अपने खर्चों को लगातार ट्रैक किया जा सकता है. इसी पर रीपेमेंट का अलर्ट भी आता रहता है, ताकि मासिक भुगतान करने से आप भूलें नहीं.
Reminder: For our early users, there are no joining or annual fees on Uni Pay 1/3rd card. 🙌🏽
You get:
• The power to split your payments into 3 parts
• The flexibility to pay in one go and earn rewards#SignUpNow at https://t.co/S9kP4eCeVS pic.twitter.com/cCQQgoBS2E— Uni Cards (@cards_uni) July 13, 2021
वीजा ब्रांड के इस कार्ड से पेमेंट देशभर के करोड़ों ऑनलाइन और ऑफलाइन व्यापारी स्वीकार कर रहे हैं. इसके जरिए ऑनलाइन शॉपिंग करने के साथ खाना ऑर्डर करने, सब्जियां खरीदने या किसी दुकान पर स्वाइप करते हुए पेमेंट किया जा सकता है. तिमाही बंटवारे के बजाय ग्राहक EMI के जरिए पेमेंट के लिए 6-18 महीने जितनी अवधि भी चुन सकते हैं.
लाइटस्पीड वेंचर्स और एक्सेल इंडिया जैसे निवेशकों से बीते साल 1.85 करोड़ डॉलर जुटा चुकी यूनी का कहना है कि आने वाले महीनों में वह उपभोक्ताओं के लिए डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर की सुविधा भी शुरू कर सकती है.