कोरोना वैक्सीन लगवाने में फायदा, ये बैंक दे रहा एफडी पर अधिक ब्‍याज, फटाफट देखें

UCO Bank: बैंक ने यूकोवैक्सी 999 (UCOVAXI-999) नाम से इस योजना की शुरुआत की है. हालांकि यह ध्‍यान रखना होगा कि यह ऑफर सीमित समय के लिए है.

UCO bank, FD, INTEREST RATES, UCOVAXI-999

Picture: PTI

Picture: PTI

UCO Bank: जिन्‍होंने अभी तक कोरोना वैक्‍सीन नहीं लगवाई है, तो ये खबर आपके काम की साबित हो सकती है.

जी हां, वैक्‍सीन लगवाने वालों लोगों को यूको बैंक (UCO Bank) एफडी पर अधिक ब्‍याज ऑफर कर रहा है.

ये है योजना का नाम

बैंक ने वैक्‍सीन के प्रति लोगों में जागरुकता लाने के उददेश्‍य से यह कदम उठाया है. कोरोना की वैक्सीन लगवाने वाले लोगों को एफडी पर ज्यादा ब्याज मिलेगा.

बैंक ने यूकोवैक्सी 999 (UCOVAXI-999) नाम से इस योजना की शुरुआत की है. हालांकि यह ध्‍यान रखना होगा कि यह ऑफर सीमित समय के लिए है.

इससे पूर्व सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने भी लोगों को कोविड-19 का टीका लगवाने को प्रोत्साहित करने के लिए एक विशेष जमा योजना शुरू की है.

योजना के तहत बैंक वैक्‍सीन लगवा चुके लोगों को मान्य कार्ड दर पर 0.25 फीसदी ज्यादा ब्याज देगा. इस नई स्कीम नाम इम्यून इंडिया डिपॉजिट स्कीम है. इसकी मैच्योरिटी पीरियड 1,111 दिन की है.

इतनी मिलेगी ब्‍याज

कोरोना की वैक्‍सीन लगवाने वालों को यूको बैंक अधिक ब्‍याज देगा. कोविड-19 की एक डोज लगवाने वालों को 999 दिनों की फिक्स डिपॉजिट पर 0.30 फीसदी ज्यादा ब्याज देगा.

UCO Bank ने कहा कि वह वैसे ग्राहकों के लिए 999 दिनों की एफडी 30 बेसिस प्वाइंट्स या 0.30 फीसदी ज्यादा ब्याज दर देगा, जो कम से कम कोरोना वैक्सीन की एक डोज भी ले चुके हैं.

यह ऑफर इस साल 30 सितंबर तक वैलिड है. यूको बैंक इस समय 7 दिन से लेकर 10 साल तक की फिक्स्ड डिपॉजिट की फैसिलिटी दे रहा है. बैंक 2.75 से लेकर 5% तक का ब्याज देता है.

ऐसे समझें योजना के फीचर्स

योजना सिर्फ 30 सितंबर, 2021 तक ही वैलिड है. स्कीम में लोन की भी सुविधा दी गई है. योजना में अधिक से अधिक दो करोड़ रुपए तक इन्वेस्ट कर सकते हैं.

योजना में एफडी कराने वाले ग्राहकों को सालाना 5.3 फीसदी ब्याज मिलेगा. मिनिमम 5,000 रुपये निवेश किया जा सकता है. इसमें प्री-मैच्योर निकासी की अनुमति है.

Published - June 9, 2021, 07:54 IST