UBI Recruitment, Sarkari Naukri: बैंक में नौकरी का शानदार मौका, 347 पदों के लिए विज्ञापन जारी, जानें डिटेल

बैंक की वेबसाइट unionbankofindia.co.in के माध्यम से 12 अगस्त से ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चुके हैं.

IT providers companies, consumption, freshers, IT companies, Tata Consultancy Services, National Qualifier Test, campuses selection, Girish Nandimath, international head-talent acquisition, Sameer Bendre,

टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज का नाम भारत की सबसे बड़ी आईटी सर्विसेज कंपनियों में आता है. टीसीएस इस साल देश भर के अपने सभी ब्रांचों के लिए तकरीबन 40,000 कॉलेज स्नातकों की भर्ती करेगी.

टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज का नाम भारत की सबसे बड़ी आईटी सर्विसेज कंपनियों में आता है. टीसीएस इस साल देश भर के अपने सभी ब्रांचों के लिए तकरीबन 40,000 कॉलेज स्नातकों की भर्ती करेगी.

UBI Recruitment, Sarkari Naukri: सरकारी क्षेत्र का प्रुमख बैंक यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank of India) स्पेशलिस्ट अफसरों की भर्ती कर रहा है. बैंक ने 347 पदों के लिए विज्ञापन जारी किया है. इसके लिए बैंक की वेबसाइट unionbankofindia.co.in के माध्यम से 12 अगस्त से ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चुके हैं.

अहम तारीखें

विज्ञापन तिथि: August 12, 2021

आवेदन का प्रारंभ: August 12, 2021

आवेदन की अंतिम तारीख: September 3, 2021

पदों की जानकारी

पदों की कुल संख्या 347 है.

i) सीनियर मैनेजर (रिस्क): 60

ii) मैनेजर (रिस्क): 60

iii) मैनेजर (सिविल इंजीनियर): 7

iv) मैनेजर (आर्किटेक्ट): 7

v) मैनेजर (इलेक्ट्रिकल इंजीनियर): 2

vi) मैनेजर (प्रिटिंग): 1

vii) मैनेजर (फॉरेक्स): 50

viii) मैनेजर (चार्टेड एकाउंटेंट): 14

ix) असिसटेंट मैनेजर (टेक्निकल ऑफिसर): 26

x) असिसटेंट मैनेजर (फॉरेक्स): 120

योग्यता

i) सीनियर मैनेजर (रिस्क)

शैक्षणिक योग्यताएं:

ग्लोबल एसोसिएशन ऑफ रिस्क से फाइनेंशियल रिस्क में प्रमाणपत्र या PRIMA Institute से प्रोफेशनल रिस्क मैनेजमेंट सर्टिफिकेशन या CFA Institute से CFA या CA/CMA (ICWA)/CS या फाइनेंस में फुल टाइम MBA (Minimum 2 Years)/ फाइनेंस में 60 फीसदी अंकों के साथ PGDM या गणित, सांख्यकी या अर्थशास्त्र में 60 फीसदी अंकों के साथ मास्टर डिग्री.

आयु: August 1, 2021 तक 30 से 40 वर्ष

ii) मैनेजर (रिस्क)

शैक्षिणक योग्यताएं:

ग्लोबल एसोसिएशन ऑफ रिस्क से फाइनेंशियल रिस्क में प्रमाणपत्र या PRIMA Institute से प्रोफेशनल रिस्क मैनेजमेंट सर्टिफिकेशन या CFA Institute से CFA या CA/CMA (ICWA)/CS या फाइनेंस में फुल टाइम MBA (Minimum 2 Years)/ फाइनेंस में 60 फीसदी अंकों के साथ PGDM या गणित, सांख्यकी या अर्थशास्त्र में 60 फीसदी अंकों के साथ मास्टर डिग्री.

आयु: August 1, 2021 तक 25 से 35 वर्ष

iii) मैनेजर (सिविल इंजीनियर)

शैक्षिणक योग्यता: मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 60 फीसदी अंकों के साथ सिविल में B.E/ BTech.

आयु: August 1, 2021 तक 25 से 35 वर्ष

iv) मैनेजर (आर्किटेक्ट)

शैक्षिणक योग्यता: मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 60 फीसदी अंकों के साथ आर्किटेक्ट में डिग्री, साथ में Auto CAD की जानकारी.

आयु: August 1, 2021 तक 25 से 35 वर्ष

v) मैनेजर (इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग)

शैक्षिणक योग्यता: मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 60 फीसदी अंकों के साथ इलेक्ट्रिकल में B.E/ BTech

आयु: August 1, 2021 तक 25 से 35 वर्ष

vi) मैनेजर (प्रिटिंग टेक्नोलॉजिस्ट्स)

शैक्षिणक योग्यता: मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 60 फीसदी अंकों के साथ प्रिटिंग टेक्नोलॉजी में B.E/ BTech

आयु: August 1, 2021 तक 25 से 35 वर्ष

vii) मैनेजर (फॉरेक्स)

शैक्षिणक योग्यता: किसी भी विषय में स्नातक, 60 फीसदी अंकों के साथ फुल टाइम MBA (minimum 2 Years) / PGDBA / PGDBM/ PGPM/ PGDM (फाइनेंस/ इंटरनेशनल बिजनेस/ ट्रेड फाइनेंस)

आयु: August 1, 2021 तक 25 से 35 वर्ष

viii) मैनेजर (चार्टेड एकाउंटेंट)

शैक्षिणक योग्यता: ICAI के द्वारा मान्यता प्राप्त संस्था से चार्टेड एकाउंटेंट

आयु: August 1, 2021 तक 25 से 35 वर्ष

ix) असिसटेंट मैनेजर (टेक्निकल)

शैक्षिणक योग्यता: मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 60 फीसदी अंकों के साथ B.E/ BTech

आयु: August 1, 2021 तक 20 से 30 वर्ष

x) असिसटेंट मैनेजर (फॉरेक्स)

शैक्षिणक योग्यता: किसी भी विषय में स्नातक, 60 फीसदी अंकों के साथ फुल टाइम MBA (minimum 2 Years) / PGDBA / PGDBM/ PGPM/ PGDM (फाइनेंस/ इंटरनेशनल बिजनेस/ ट्रेड फाइनेंस).

आयु: August 1, 2021 तक 20 से 30 वर्ष

वेतन

सीनियर मैनेजर: बेसिक पे स्केल 63840-1990/5-73790- 2220/2-78230

मैनेजर: बेसिक पे स्केल 48170-1740/1-49910- 1990/10-69810

असिसटेंट मैनेजर: बेसिक पे स्केल 36000-1490/7-46430-1740/ 2-49910-1990/7-63840

आवेदन शुल्क

सामान्य, EWS, OBC के लिए: Rs 850

SC, ST, PwBD: निशुल्क

आवेदन कैसे करें

उम्मीदवार unionbankofindia.co.in पर September 03, 2021 तक आवेदन कर सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए, क्लिक करें.

Published - August 14, 2021, 09:51 IST