फ्यूल क्रेडिट कार्ड का फायदा उठाना चाहते हैं, तो पहले समझ लें इसका गणित

Fuel Credit Card: फ्यूल क्रेडिट कार्ड अपने अट्रैक्टिव ऑफर के जरिए आपको काफी फायदा पहुंचा सकते हैं.

  • Team Money9
  • Updated Date - August 10, 2021, 12:37 IST
Fuel Credit Card

डेबिट कार्ड के उपयोग पर 10,000 रुपये तक का कैशबैक दे रहा है आईडीएफसी फर्स्ट बैंक

डेबिट कार्ड के उपयोग पर 10,000 रुपये तक का कैशबैक दे रहा है आईडीएफसी फर्स्ट बैंक

क्रेडिट कार्ड पर रिवॉर्ड पॉइंट और कैशबैक काफी आकर्षक लगते हैं. ऐसे समय में जब फ्यूल की कीमतें आसमान छू रही हैं, फ्यूल क्रेडिट कार्ड की मदद से फ्री में फ्यूल मिलने की बात पर यकीन नहीं होता. क्या यह वाकई संभव है? टेक्निकली, हां ऐसा संभव है. लेकिन, आपको फाइन-प्रिंट्स के बारे में पता होना चाहिए. आप कई चीजों के लिए अपने रिवॉर्ड पॉइंट और कैशबैक का इस्तेमाल करेंगे जैसे कि फ्लाइट टिकट, गिफ्ट वाउचर या चुनिंदा आउटलेट्स पर छूट.

लेकिन यह इतना आसान नहीं है. इस गणित को समझना जरूरी है. एल्गो 360 की पेरेंट कंपनी थिंक 360 के को-फाउंडर और CEO अमित दास कहते हैं, “हमने एक ऐसे प्रोजेक्ट पर काम किया था, जहां क्रेडिट कार्ड कस्टमर्स अपने पॉइंट जमा करते रहे और दस लाख पॉइंट रिडीम करने पर कस्टमर को एक सुपर मॉडल के साथ डिनर का मौका मिलना था. टेक्निकली, कोई सुपर मॉडल से मिल सकता है, लेकिन प्रैक्टिकली उन्हें उस रिवॉर्ड के लिए कार्ड पर शायद 50 मिलियन डॉलर खर्च करने होंगे!”

मैक्सिमम बेनिफिट

हर क्रेडिट कार्ड अलग होता है. कुछ कार्ड 100 रुपये के लिए 1 पॉइंट देते हैं, जबकि कुछ 40 रुपये के लिए 1 पॉइंट ऑफर करते हैं. कुछ एनुअल फीस लेंगे, जबकि कुछ कोई फीस नहीं लेंगे या फीस माफ करने का उनका कोई सिस्टम हो सकता है. कुछ कार्ड ऐसे हो सकते हैं जिनका इस्तेमाल आप सिलेक्टिव फ्यूल स्टेशनों पर कर सकते हैं. जैसे को-ब्रांडेड कार्ड. जबकि कुछ का यूज सभी फ्यूल स्टेशनों पर किया जा सकता है. उनमें राइडर्स भी हो सकते हैं कि रिवॉर्ड पॉइंट्स का लाभ तभी उठाया जा सकता है जब आप X अमाउंट की खरीदारी करेंगे. इसलिए आपको कौन सा कार्ड लेना है इसका हिसाब आपको खुद लगाना होगा.

दास ने कहा, “फ्यूल क्रेडिट कार्ड का फ्यूल पंपों की एक चेन के साथ बेनिफिशियल टाइ-अप हो सकता है – जैसे HPCL, BPCL, आदि. अपने बेनिफिट को बढ़ाने के लिए , आपको एक ही चेन से जुड़े रहना चाहिए. इन कार्डों का फायदा उठाने के लिए, आपको अपनी फ्यूल परचेज की योजना बनाना जरूरी है.”

Bankbazaar.com के फाउंडर और CEO आदिल शेट्टी ने रिडेम्शन रेट कैलकुलेट करने की सलाह दी. वो कहते हैं, “अगर आपने साल के अंत में 10,000 रिवॉर्ड पॉइंट हासिल किए हैं, तो उसकी कीमत कैलकुलेट करें. क्या आपको फ्यूल पर ज्यादा छूट मिल सकती हैं? क्या फ्री मर्चेंडाइज या शॉपिंग कार्ड पाना पॉसिबिल है? एक्चुअल वैल्यू प्रपोजीशन आडेंटिटीफाई करना हर कस्टमर के लिए अलग होगा. क्या ऑफर किए गए बेनिफिट आपके लिए भी रेलीवेंट हैं? आपको ये सब कैलकुलेशन करनी चाहिए.”

मेजर पॉइंट जिन पर ध्यान देने की जरूरत हैं, वो है जॉइनिंग फीस और एनुअल चार्ज. शेट्टी ने कहा, “अगर 2000-5000 रुपये का एनुअल चार्ज है, तो आप पहले से ही इस अमाउंट को माइनस कर रहे हैं. एक कंडीशन यह भी हो सकती है कि अगर आप एक लाख रुपये से अधिक का फ्यूल खर्च करते हैं, तो एनुअल चार्ज को रिम्बर्स कर दिया जाएगा. अगर आपको लगता है कि आप एक साल में इस लिमिट को क्रॉस कर सकते हैं, तो इसके लिए जरूर जाए.”

ज्यादातर कस्टमर्स को एनुअल फीस के अलावा जॉइनिंग फीस भी देनी पड़ती है. मान लें कि ज्वाइनिंग फीस 200 रुपये है. दास ने कहा, “भले ही आप खर्च किए गए हर 150 रुपये पर 4 पॉइंट कमा रहे हों, 200 पॉइंट (यानी 200 रुपये) कमाने के लिए, फ्यूल पर 150 * 50 = 7500 रुपये खर्च करने होंगे, जॉइनिंग फीस को रिकवर करने के लिए. अगर बाइक राइडर महीने में फ्यूल पर 1000 रुपये खर्च करता है, तो उसे पहले सात महीनों के लिए फ्यूल कार्ड का कोई फायदा नहीं मिलेगा.”

फ्यूल क्रेडिट कार्ड अपने अट्रैक्टिव ऑफर के जरिए आपको काफी फायदा पहुंचा सकते हैं, लेकिन केवल तभी, जब आप इसका ज्यादा से ज्यादा फायदा उठाने के लिए पर्याप्त जानकारी रखते हों. फ्यूल कार्ड तभी लें जब फ्यूल पर आप मंथली एक्सपेंस का एक खास हिस्सा खर्च करते हों.

Published - August 10, 2021, 12:36 IST