आज काम नहीं करेगी बैंक ऑफ इंडिया की ये सर्विस, बैंक ने दी जानकारी

चालान भरने समेत कुछ अन्य काम इंटरनेट बैंकिंग के जरिए नहीं हो सकेंगे. ये सेवा 10 जुलाई यानी शनिवार की रात से रविवार रात 9 बजे तक बंद रहेगी. 

IFSC Code, Dena Bank, Vijaya Bank, Indian Financial System code, Bank of Baroda IFSC, IFSC Change from 1 March, RBI, Vijaya bank customer new code

अब जितने रुपए भेजने हों वह राशि डालकर सेंड के बटन पर क्लिक करें आपके रुपए ट्रांसफर हो जाएंगे

अब जितने रुपए भेजने हों वह राशि डालकर सेंड के बटन पर क्लिक करें आपके रुपए ट्रांसफर हो जाएंगे

अगर आपका खाता बैंक ऑफ इंडिया में है तो आपके लिए काम की खबर है. रविवार को बैंक की कुछ सर्विस काम नहीं करेंगी. बैंक ने इस बारे में जानकारी दी है. बैंकिंग सिस्टम को अपग्रेड करने और कस्टमर्स को बेहतर सुविधा मुहैया कराने के मकसद से आज कुछ घंटों के लिए इंटरनेट बैंकिंग सेवा बंद रहेंगी. ऐसे में ग्राहकों को थोड़ी परेशानी झेलनी पड़ सकती है.

बैंक ऑफ इंडिया की ओर से इस बारे में ट्वीट कर जानकारी दी गई है. ट्वीट में लिखा, बैंक सिस्टम को अपग्रेड कर रहा है, जिससे ग्राहकों को बेहतर सर्विसेज मिल सकें. इसलिए चालान भरने समेत कुछ अन्य काम इंटरनेट बैंकिंग के जरिए नहीं हो सकेंगे. ये सेवा 10 जुलाई यानी शनिवार की रात से रविवार रात 9 बजे तक बंद रहेगी.

एसबीआई की सर्विस भी नहीं करेगी काम

देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक SBI की भी चुनिंदा सर्विसेज आज यानी शनिवार को मेंटेनेंस के कारण काम नहीं करेंगी. एसबीआई की तरफ से किए गए ट्वीट में कहा गया है कि 10 जुलाई को रात के 10.45 बजे से 11 जुलाई की सुबह 12.15 तक इंटरनेट बैंकिंग, YONO, UPI, YONO Lite सेवा काम नहीं करेगी. ऐसे में अगर आपको कोई जरूरी काम है या फिर डिजिटल ट्रांजैक्शन करने हैं तो इस काम को जल्द से जल्द पूरा कर लें.

तुरंत कर लें ये काम

ज्यादातर सभी बैंकों ने पैन कार्ड से आधार को लिंक करवाना अनिवार्य कर दिया है. ऐसे में बैंक ऑफ इंडिया ने भी ग्राहकों से पैन से आधार को लिंक करने को कहा है. साथ ही इसकी अंतिम तारीख भी 30 जून से बढ़ाकर सितंबर, 2021 कर दी गई है. बैंक ने लिखा, पैन से आधार कार्ड को लिंक कराना अनिवार्य है. अगर ऐसा न किया जाए तो आपका पैन इनएक्टिव हो जाएगा. इससे आप लेनदेन नहीं कर सकेंगे. आपको वित्तीय सर्विस में दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है.

Published - July 11, 2021, 11:46 IST