Amazon, Flipkart की ये सर्विस डालती है आपके CIBIL Score पर असर! जानें इसके बारे में

Amazon और Flipkart समेत कई ई-कॉमर्स वेबसाइट अपने ग्राहकों को BNPL का ऑप्शन दे रहीं हैं. जिसमें आप अभी सामान खरीद कर उसका भुगतान बाद में कर सकते हैं.

  • Team Money9
  • Updated Date - September 17, 2021, 05:31 IST
This service of Amazon, Flipkart affects your CIBIL Score! know about it

Amazon और Flipkart दोनों अपने ग्राहकों को खरीदारी करने के लिए Pay Later सुविधा देते हैं.

Amazon और Flipkart दोनों अपने ग्राहकों को खरीदारी करने के लिए Pay Later सुविधा देते हैं.

बदलते समय के साथ ही देश में शॉपिंग मॉडल में भी बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है. कुछ सालों पहले तक जहां शॉपिंग के लिए क्रेडिट कार्ड का सबसे ज्यादा इस्तेमाल होता था. वहीं अब इसकी जगह ‘Buy Now Pay later’ (BNPL) मॉडल ने ले ली है. Amazon और Flipkart समेत कई ई-कॉमर्स वेबसाइट और स्टार्ट-अप आज अपने ग्राहकों को BNPL का ऑप्शन दे रहीं हैं. जिसमें आप अभी सामान खरीद कर उसका भुगतान बाद में कर सकते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इनकी एक पेमेंट सर्विस आपका CIBIL Score प्रभावित कर सकती है. ऐसे में इसका उपयोग संभलकर करें…

कैसे काम करता है ‘Buy now pay later’

BNPL का ऑप्शन चुनने वाले ग्राहकों को कंपनियां पेमेंट के लिए 15 से 45 दिनों का वक्त देती हैं. आप चाहें तो एक साथ या EMI में अपने शॉपिंग अमाउंट का भुगतान कर सकते हैं. अगर निर्धारित तारीख तक बिल पेमेंट नहीं करते हैं तो कंपनी की तरफ से ब्याज लगता है. हालांकि इस सुविधा का इस्तेमाल आप कर पाएंगे या नहीं ये कई बातों पर निर्भर करता है. आपको क्रेडिट पर सामान दिया जाएगा या नहीं इसका फैसला algorithms process से होता है.

Amazon, Flipkart की Pay Later सुविधा

Amazon और Flipkart दोनों अपने ग्राहकों को खरीदारी करने के लिए Pay Later सुविधा देते हैं. ये एक तरह की इंस्टेंट क्रेडिट लाइन होती है, जिससे ग्राहकों को इन प्लेटफॉर्म पर आसान किस्तों में सामान खरीदने की सुविधा मिलती है. दोनों ही प्लेटफॉर्म पर ग्राहकों को न्यूनतम 10,000 रुपये तक की क्रेडिट लाइन मिलती है.

CIBIL Score होगा प्रभावित

अक्सर देखा गया है कि कई बार लोग Amazon या Flipkart की Pay Later सुविधा को ले तो लेते हैं, लेकिन कभी इस्तेमाल नहीं करते. ऐसे में ये सर्विस आपके CIBIL Score को प्रभावित करती है. BNPL में आपने किस्त पर सामान लिया और और समय पर ईएमआई नहीं चुकाई तो क्रेडिट स्कोर खराब होता है.

इससे आगे चलकर भारी परेशानी हो सकती है. बाद में कभी बैंक से पर्सनल या कोई और लोन लेना हो तो भारी-भरकम चार्ज पर लोन मिलेगा. बाकी लोगों को अगर 10 परसेंट पर लोन मिलेगा तो BNPL के डिफॉल्टर को 12 परसेंट से ज्यादा ब्याज देना पड़ सकता है. अच्छे बैंक और वित्तीय संस्थानों से लोन लेने में बड़ी दिक्कत आएगी.

आपको बता दें अधिकतर बैंक लोन देने से पहले व्यक्ति का CIBIL Score देखते हैं और इसका 700 अंक से ऊपर रहना लोन मिलने के लिए अच्छा माना जाता है.

संभलकर करें Pay Later सर्विस का उपयोग

अगर आप अपने CIBIL Score को अच्छी रेंज में रखना चाहते हैं तो Amazon या Flipkart की Pay Later सर्विस को उपयोग करते समय ज्यादा सावधानी बरतें. आपको अगर इस सर्विस की जरूरत नहीं है तो फिज़ूल में आपको इसे अपने एकाउंट पर एक्टिवेट करने से बचना चाहिए और जितनी आपको जरूरत हो, उतने क्रेडिट कार्ड ही इस्तेमाल करने चाहिए.

Published - September 17, 2021, 05:31 IST