बिना कार्ड के भी इस तरह कर सकते हैं EMI पर शॉपिंग! ये है प्रोसेस

ICICI बैंक ने ऐलान किया है कि उसके कस्टमर अब डेबिट-क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल किए बिना EMI पर शॉपिंग कर सकते हैं.

Indian consumers spend, luxuries, financial, online survey conducted, Inflation

भारतीय न केवल भविष्य के लिए बचत पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं, बल्कि अनुभव और भौतिक संपत्ति के लिए भी खर्च करना चाहते हैं

भारतीय न केवल भविष्य के लिए बचत पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं, बल्कि अनुभव और भौतिक संपत्ति के लिए भी खर्च करना चाहते हैं

अब शॉपिंग में कैशलेस ट्रांजैक्शन बढ़ता जा रहा है. ज्यादातर लोग नकद खरीदारी करने की जगह डेबिट कार्ड (Debit Card) या क्रेडिट कार्ड (Credit Card) के जरिए खरीददारी करने लगे हैं. अगर आपको मार्केट में कोई बढ़िया चीज दिखती है जिसे आप खरीद लेना चाहते हैं, लेकिन आपके पर्स में क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड भी नहीं है तो अब आपको चिंता करने की जरूरत नहीं होगी. ऐसे में जानते हैं कि आप किस तरह से बिना कार्ड EMI पर सामान खरीद सकते हैं और कौन-सा बैंक ये खास सुविधा दे रहा है.

अभी सिर्फ ये बैंक दे रहा सुविधा

दरअसल, हाल ही में ICICI बैंक ने ऐलान किया है कि उसके कस्टमर अब डेबिट-क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल किए बिना EMI पर शॉपिंग कर सकते हैं. बैंक ने इस सुविधा को ‘ICICI Bank Cardless EMI’ नाम दिया है.

यह कार्डलैस ट्रांजैक्शन की तरह ही है, जिसमें आपको कार्ड की जरूरत नहीं पड़ती है और आप अपने फोन नंबर के जरिए कोई भी EMI ट्रांजैक्शन कर सकते हैं. हालांकि, इसके लिए हर कार्ड की तय सीमा में ही खरीददारी की जा सकती है.

जैसे मान लीजिए किसी के अकाउंट की लोन लिमिट 25 हजार रुपये है तो वो 25 हजार रुपये तक की शॉपिंग EMI के जरिए कर सकते हैं, जिसके लिए बैंक के नियमों के मुताबिक उन्हें ब्याज भी देना होगा. यह हर कार्ड या अकाउंट के हिसाब से अलग अलग निर्धारित होती है.

इस सुविधा में कितना मिलता है लाभ

>> ग्राहकों को कार्ड का उपयोग किए बिना अग्रणी खुदरा विक्रेताओं से कर सकेंगे खरीदारी
>> प्रमुख ब्रांड्स पर मिलती है नो कॉस्ट EMI की सुविधा
>> बैंक इस सुविधा के लिए कोई प्रोसेसिंग शुल्क नहीं लेता है
>> यह प्रक्रिया पूरी तरह से डिजिटल, संपर्क रहित और सुरक्षित है
>> ग्राहक 10,000 से 10 लाख रुपये तक की खरीद के लिए प्री-एप्रूव्ड सीमा प्राप्त कर सकते हैं
>> ग्राहक 3 से 15 महीने तक अपनी पसंद की पीरियड का चयन कर सकते हैं

कैसे कर सकते हैं शॉपिंग?

बिना कार्ड EMI पर शॉपिंग करने के लिए आप सबसे पहले ई-कॉमर्स वेबसाइट पर जाएं और अपना सामान पंसद करें. इसके बाद इसमें पेमेंट के टाइम कार्डलेस EMI ऑप्शन का चयन कर लें.

अब वेबसाइट्स पर ये ऑप्शन भी आने लगा है. इसके बाद मोबाइल नंबर और पैन नंबर दर्ज करें. ऐसा करने के बाद आपके पास एक ओटीपी आएगा और ओटीपी दर्ज करने के बाद आपका ट्रांजैक्शन पूरा हो जाएगा.

चुनना होगा ऑप्शन

ICICI Bank की इस सुविधा का फायदा लेने के लिए कस्टमर को किसी भी दुकान या शोरूम में दुकानदार को कार्डलेस ईएमआई (Cardless EMI) का ऑप्शन चुनने के लिए कहना होगा. इसके बाद दुकानदार उन्हें इस सुविधा का फायदा देगा.

Published - July 10, 2021, 11:59 IST