इस फेस्टिव सीजन ये बैंक होम लोन और ऑटो लोन पर दे रहे हैं बढ़िया ऑफर

देश के सबसे बड़े पब्लिक सेक्टर बैंक, भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने 6.70% इंटरेस्ट रेट तक के होम लोन की घोषणा की है.

festive season, home loan offers, auto loan offers, personal loan offers, SBI home loan

ग्राहक के लोन चुकाने की क्षमता के आकलन के लिए बैंक FOIR का इस्तेमाल करते हैं.

ग्राहक के लोन चुकाने की क्षमता के आकलन के लिए बैंक FOIR का इस्तेमाल करते हैं.

आने वाला फेस्टिव सीजन बैंकिंग सेक्टर से कुछ अट्रैक्टिव डिस्काउंट और डील की तलाश कर रहे कस्टमर्स के लिए एक अच्छा मौका हो सकता है. फेस्टिव सीजन को एक शुभ अवसर माना जाता है. इस दौरान अधिकांश लोग बड़ी संख्या में महंगी खरीदारी करते हैं. इस मौके पर कई बैंकों ने क्रेडिट अवेलेबिलिटी को बढ़ावा देने के लिए कॉम्पिटिटिव इंटरेस्ट रेट की घोषणा की है.

भारतीय स्टेट बैंक

देश के सबसे बड़े पब्लिक सेक्टर बैंक, भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने 6.70% इंटरेस्ट रेट तक के होम लोन की घोषणा की है. बैंक ने फेस्टिव सीजन के दौरान लोन पर प्रोसेसिंग फीस भी माफ कर दी है.

इससे पहले, 75 लाख रुपये से ज्यादा का लोन लेने वालों को बैंक को 7.15% का इंटरेस्ट रेट देना पड़ता था. लेकिन SBI ने होम लोन की दर को काफी कम करके 6.70% कर दिया है. यह 45 bps की डायरेक्ट सेविंग को इंडिकेट करता है, यानी उधारकर्ताओं के पास इंटरेस्ट पेमेंट पर लाखों की सेविंग करने का मौका है.

SBI ने कहा, “6.70% होम लोन ऑफर बैलेंस ट्रांसफर के मामलों पर भी लागू होता है. हमारा मानना है कि फेस्टिव सीजन में जीरो प्रोसेसिंग फीस और घटा इंटरेस्ट रेट घर खरीदारी को काफी अफोर्डेबल बना देगा.”

इसके अलावा, SBI कार्ड कंज्यूमर को मोबाइल, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, लैपटॉप, किचन अप्लायंसेज, होम डेकोर और फर्निशिंग, फैशन और लाइफस्टाइल से संबंधित खरीदारी के लिए 10% कैशबैक (10,000 रुपये तक) के साथ अट्रैक्ट कर रहा है. यह तब लागू होगा जब आप किसी लीडिंग डोमेस्टिक ई-कॉमर्स शॉपिंग साइट से खरीदारी करते हैं.

हालांकि, यह ऑफर इंश्योरेंस, ट्रेवल, वॉलेट, ज्वेलरी, एजुकेशन, हेल्थकेयर और यूटिलिटी मर्चेंट जैसी कुछ कैटगरी में ऑनलाइन शॉपिंग पर लागू नहीं होगा.

कोटक महिंद्रा बैंक

इस प्राइवेट बैंक ने भी लोन पर इंटरेस्ट रेट 6.65% से घटाकर 6.50% कर दिया है. होम लोन पर यह एक्सक्लूसिव ऑफर 10 सितंबर से 8 नवंबर तक लागू रहेगा. बैंक ने स्पष्ट किया है कि ऑफर रेट नए होम लोन और बैलेंस ट्रांसफर दोनों पर लागू होंगे.

बैंक ऑफ बड़ौदा

बैंक ने ग्राहकों को अगले महीने के दौरान कम होम और कार लोन इंटरेस्ट रेट के बारे में भी इन्फॉर्म किया है. यह होम और कार लोन के लिए मौजूदा लागू इंटरेस्ट रेट पर 0.25% की छूट दे रहा है. होम और कार लोन के नए रेट क्रमश: 6.75% और 7% से शुरू होंगे.

बैंक ने अपने स्टेटमेंट में कहा, “इस फेस्टिव सीजन के लिए इन रिटेल लोन ऑफर की शुरुआत के साथ, हम अपने मौजूदा लोयल कस्टमर्स के चेहरों पर उत्सव की खुशी लाने का इरादा रखते हैं और बैंक नए ग्राहकों को होम लोन और कार लोन लेने के लिए एक आकर्षक प्रस्ताव भी पेश करते हैं. लोन पर कम रेट तो मिलेगा ही साथ ही प्रोसेसिंग फीस पर छूट मिलेगी.”

ICICI बैंक

बैंक ने हाल ही में अपने फेस्टिव बोनान्जा को लॉन्च करने की भी घोषणा की. बैंक 1 अक्टूबर, 2021 से विभिन्न बैंकिंग प्रोडक्ट और सर्विसेज पर रिटेल और बिजनेस कस्टमर्स को अट्रैक्टिव बेनिफिट ऑफर कर रहा है.

कस्टमर्स नए होम लोन और दूसरे बैंकों से होम लोन के बैलेंस ट्रांसफर पर 6.70% से शुरू होने वाले इंटरेस्ट रेट (रेपो रेट लिंक्ड) और 1,100 रुपये से शुरू प्रोसेसिंग फीस का फायदा उठा सकते हैं. ऑटो लोन के लिए, बैंक 8 साल तक की अवधि के लिए प्रति 1 लाख लोन अमाउंट पर 799 रुपये से शुरू होने वाली EMI ऑफर कर रहा है.

फेस्टिव सीजन के दौरान डिस्प्ले पर मिलने वाले डिस्काउंट ऑफर्स से अपडेट रहने के लिए विभिन्न बैंकों की ऑफिशियल वेबसाइट देखें. हालांकि, ‘टू गुड टू बी ट्रू’ जैसी डील्स के ट्रैप में फंसने से बचें.

Published - October 9, 2021, 10:41 IST