इस बैंक ने बचत खातों पर ब्याज दर में की 2% कटौती, जानिए दूसरे बैंक कितना दे रहे ब्याज

IDFC फर्स्ट बैंक अभी तक अपने ऐसे कस्टमर्स को 6% ब्याज दे रहा था जो कि 1 लाख रुपये से कम का बैलेंस खाते में रखते हैं.

INTEREST RATES

IMAGE: pixabay, अब आवास ऋण की ब्याज दरें अब तक के सबसे निचले स्तर 6.5 प्रतिशत (अस्थायी दर) पर आ गई हैं. एमपीसी की सदस्य आशिमा गोयल ने अक्टूबर की बैठक में कहा कि लंबी अवधि की ब्याज दरों के बढ़ने की संभावना नहीं है. 

IMAGE: pixabay, अब आवास ऋण की ब्याज दरें अब तक के सबसे निचले स्तर 6.5 प्रतिशत (अस्थायी दर) पर आ गई हैं. एमपीसी की सदस्य आशिमा गोयल ने अक्टूबर की बैठक में कहा कि लंबी अवधि की ब्याज दरों के बढ़ने की संभावना नहीं है. 

interest rate: छोटे बचत खाताधारकों के लिए क्या ब्याज दरों (interest rate) में कटौती का दौर शुरू हो गया है? यह सवाल इस वजह से पैदा हो रहा है क्योंकि हाल में ही IDFC फर्स्ट बैंक ने अपने 1 लाख रुपये तक का बैलेंस रखने वाले कस्टमर्स की ब्याज दरों में कटौती कर दी है.

सेविंग खातों पर मिलने वाले ब्याज (interest rate) में यह कटौती ऐसे वक्त पर की गई है जबकि पूरा देश कोविड की दूसरी लहर से जूझ रहा है और लोग मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं.

2 फीसदी घटाई ब्याज दर

IDFC फर्स्ट बैंक अभी तक अपने डिपॉजिटर्स को 6 फीसदी का ब्याज सेविंग्स खातों पर दे रहा था. बैंक अपने ऐसे कस्टमर्स को 6% ब्याज दे रहा था जो कि 1 लाख रुपये से कम का बैलेंस खाते में रखते हैं.

लेकिन, अब बैंक ने सेविंग्स अकाउंट पर ब्याज दरों (interest rate) को घटा दिया है. बैंक की नई ब्याज दर 1 मई से लागू हो चुकी हैं.

IDFC फर्स्ट अब सेविंग्स अकाउंट्स में 1 लाख रुपये से कम रखने वाले कस्टमर्स को 2 फीसदी कम ब्याज देगा. यानी बैंक के ऐसे कस्टमर्स को अब 4 फीसदी ब्याज मिलेगा.

जो लोग अपने खाते में 1 लाख रुपये से लेकर 10 लाख रुपये तक रखते हैं उन्हें बैंक 4.5 फीसदी ब्याज दर देगा.

ऐसे कस्टमर्स जो 10 लाख रुपये से लेकर 2 करोड़ रुपये तक का बैलेंस रखते हैं उन्हें बैंक सबसे ज्यादा 5 फीसदी ब्याज (interest rate) देगा.

अब क्या है दूसरे बैंकों में ब्याज दर?
बड़े निजी बैंकों की बात करें तो ICICI बैंक 3-3.5% ब्याज दर (interest rate) दे रहा है. दूसरी ओर, सरकारी बैंकों की बात करें तो SBI फिलहाल महज 2.7 फीसदी ब्याज दर अपने सेविंग्स अकाउंट होल्डर्स को दे रहा है.

इस लिहाज से छोटे बैंकों में ज्यादा ब्याज (interest rate) मिल रहा है.

1 लाख रुपये तक के बैलेंस पर फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक 5 फीसदी ब्याज दर दे रहा है.

दूसरी ओर, RBL बैंक में 4.75 फीसदी ब्याज (interest rate) मिल रहा है.
ESAF स्मॉल फाइनेंस बैंक अपने कस्टमर्स को 4 फीसदी ब्याज दे रहा है. इसी तरह से उज्जीवन और सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक भी 4 फीसदी ब्याज ऑफर कर रहे हैं.

Published - May 3, 2021, 03:59 IST