ये बैंक महिलाओं के लिए चला रहा खास स्‍कीम, इस तरह उठाएं फायदा

PNB MAHILA UDYAM NIDHI SCHEME: जो खुद का बिजनेस शुरू करना चाहती हैं. इस स्कीम में कम ब्याज दर और कम शर्तों के साथ लोन मिल रहा है.

Punjab National Bank, PNB Bank scheme, Mahila Udyam nidhi Scheme, Women entrepreneur, Women loan, PNB Mahila udyam nidhi scheme, how to start business, Business opportunity

महिलाओं को रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) खास स्कीम चला रहा है, जिससे महिलाएं अपने सपनों को पूरा कर सकती है. PNB महिला उद्यमी निधि स्कीम (PNB MAHILA UDYAM NIDHI SCHEME) से उन महिलाओं की आर्थिक मदद की जाती है, जो खुद का बिजनेस शुरू करना चाहती हैं. इस स्कीम में कम ब्याज दर और कम शर्तों के साथ लोन मिल रहा है.

कई बार महिलाएं सिर्फ पैसों की वजह से अपना बिजनेस शुरू नहीं कर पाती, उन महिलाओं को आर्थिक सहायता दी जाती है. अगर आप भी अपना बिजनेस शुरू करना चाहती हैं तो आप भी इस स्कीम का फायदा उठा सकती हैं.

किन कामों के लिए लिया जा सकता है लोन?

– स्मॉल स्केल सेक्टर में अपना प्रोजेक्ट शुरू करने के लिए महिलाएं बैंक से वित्तीय सहायता ले सकती हैं.
– महिला उद्यमी कारोबार में आ रही वित्तीय अड़चन को दूर करने के लिए इस स्कीम का फायदा ले सकती हैं.
– स्मॉल स्केल इंडस्ट्रीज यूनिट्स और सर्विस इंडस्ट्रियल अंडरटेकिंग को विस्तार देने के लिए भी फायदा ले सकती हैं.
– मॉडर्नाइजेशन और अपग्रेडेशन में इस स्कीम का फायदा लिया जा सकता है.
– महिला उद्योग निधि योजना में मिलने वाले फंड का इस्तेमाल MSME सर्विस, मैन्युफैक्चरिंग और प्रॉडक्शन में हो सकता है.

कितने का लोन मिलेगा?

पीएनबी की इस स्कीम से महिलाएं खुद का बिजनेस या स्मॉल बिजनेस शुरू करने के लिए 10 लाख रुपए तक का लोन ले सकती हैं. मौजूदा प्रोजेक्ट को अपग्रेड या बढ़ाने के लिए फंड सपोर्ट का भी इस्तेमाल किया जा सकता है.

कब तक करना होगा वापस?

लोन लेने के बाद आपको 5 से 10 साल के अंदर इस लोन को वापस देना होता है. बता दें ब्याज दर समय-समय पर बदलती है, लेकिन माना जाता है कि इस स्कीम के जरिए मिलने वाले लोन में ब्याज दर दूसरे लोन के मुकाबले काफी कम है.

कौन ले सकता है लोन?

इस स्कीम में सिर्फ महिलाएं ही आवेदन कर सकती हैं, जो कोई छोटा व्यापार शुरू करना या उसे बढ़ाना चाहती हैं. जो महिलाएं लोन के लिए अप्लाई कर रही हैं, उनका बिजनेस में 51 फीसदी से ज्यादा मालिकाना हक होना चाहिए. प्रोजेक्ट का खर्च 10 लाख रु. से ज्यादा नहीं होना चाहिए. लोन पर बैंक हर साल 1% सर्विस टैक्स भी लेता है.

किस तरह का बिजनेस कर सकते हैं शुरू?

इस स्कीम से मिले लोन से महिलाएं ऑटो-रिपेयरिंग और सर्विस सेंटर, ब्यूटी पार्लर, केबल टीवी नेटवर्क, कैंटीन और रेस्टोरेंट, नर्सरी, साइबर कैफे, डे केयर सेंटर, सैलून, कृषि और कृषि उपकरणों की सेवा, सिलाई, ट्रेनिंग सेंटर जैसे कई बिजनेस शुरू कर सकती हैं.

Published - July 15, 2021, 03:37 IST