देश में कोविड-19 की दूसरी लहर के तेजी से फैलने के बीच लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है. इसके लिए सरकारें, स्थानीय निकाय से लेकर बैंक तक लोगों अलग-अलग ऑफर दे रहे हैं ताकि लोग वैक्सीन लगवाने के लिए आगे आएं. अब, अपनी तरह की एक पहली स्कीम में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने लोगों को ऑफर दिया है कि अगर वे वैक्सीन लगवाते हैं तो उन्हें फिक्स्ड डिपॉजिट रेट्स में 25 Bps यानी 0.25 फीसदी ज्यादा ब्याज दिया जाएगा. बैंक ने कहा है कि ये खास ब्याज दर उन लोगों को भी मिलेगी जिन्हें अभी वैक्सीन की पहली डोज ही दी गई है. बैंक ने इस स्कीम को इम्यून इंडिया डिपॉजिट योजना नाम दिया है. इस स्कीम की खास बात ये है कि सीनियर सिटीजंस को उन्हें एफडी पर मिलने वाले ब्याज के ऊपर 25Bps ज्यादा ब्याज मिलेगा.
सेंट्रल बैंक की स्कीम
सेंट्रल बैंक ने एक ट्वीट में कहा है, “कोविड-19 के तहत वैक्सीनेशन को प्रोत्साहन देने के लिए सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने एक विशेष डिपॉजिट स्कीम लॉन्च की है. इसका नाम “इम्यून इंडिया डिपॉजिट स्कीम है.” इसके तहत वैक्सीन लगवाने वाले नागरिकों को 1,111 दिन के लिए एफडी पर मौजूदा दरों से 25Bps ज्यादा ब्याज दिया जाएगा.”
कोविड 19 के अधीन वैक्सीन लगवाने हेतु प्रेरित करने के क्रम में सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने उन नागरिकों जिन्होंने वैक्सीन लगवायी है के लिए 25 आधार बिंदु अधिक अतिरिक्त आकर्षक ब्याज दर पर 1111 दिनों हेतु “इम्युन इंडिया डिपॉजिट योजना” नाम से विशेष जमा उत्पाद प्रारंभ किया है. pic.twitter.com/KsT5F1SqDn
— Central Bank of India (@centralbank_in) April 12, 2021
सेंट्रल बैंक 7 दिन से लेकर 10 साल तक की FD पर 2.75 फीसदी से लेकर 5.1 फीसदी तक ब्याज दर देता है.
नगर निकाय और दूसरे संस्थान भी दे रहे ऑफर
सेंट्रल बैंक के अलावा, पहले भी इस तरह के ऑफर दिए गए हैं जिनमें नागरिकों को वैक्सीन लगवाने पर छूट और दूसरी रियायतें ऑफर की गई हैं. मसलन, गुजरात में वैक्सीन लगवाने वालों को सोने की नोज रिंग और हैंड ब्लैंडर जैसे गिफ्ट ऑफर किए गए हैं. दूसरी तरफ, दिल्ली के नॉर्थ दिल्ली म्यूनिसिपल कॉरपोरेशन (NDMC) ने अपने क्षेत्र में लोगों को वैक्सीन लगवाने पर हाउस टैक्स में 5 फीसदी की छूट देने का ऐलान किया है.