अपनी कार खरीदना लोगों का सपना होता है. कोरोना महामारी के बाद लोगों में अपनी कार के प्रति लगाव बढ़ा है. पब्लिक ट्रांसपोर्ट की भीड़भाड़ से खुद को बचाने तथा बीमारी का शिकार होने से बचने के लिए कार सपने से अधिक जरूरत बन गई है. हालांकि महामारी ने ज्यादातर लोगों की आर्थिक स्थिति बिगाड़ दी है. ऐसे में सेकेंड हैंड कार (Second Hand Car) के बाजार को तेजी मिली है. अगर, आप भी इस त्योहारी सीजन में पुरानी कार खरीदने की योजना बना रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. देश के बहुत सारे बैंक नई के साथ पुरानी कार खरीदने के लिए सस्ते ब्याज पर लोन मुहैया करा रहे हैं. हालांकि, इसके लिए जरूरी है कि आप किसी भी बैंक से लोन लेने पहले रिसर्च जरूर करें. यह आपको कम ब्याज पर लोन दिलाने में मदद करेगा. हम आपको बता रहे हैं कि किस बैंक से आप सैकेंड हैंड कार के लिए सबसे सस्ता लोन ले सकते हैं.
कौन सी बैंक का क्या है इंटरेस्ट रेट
SBI 5 वर्ष की लोन अवधि के लिए 9.25%-12.75% ब्याज दर पर लोन दे रही है.
ICICI बैंक 5 वर्ष की लोन अवधि के लिए 12%-14.50% ब्याज दर पर लोन दे रही है.
HDFC बैंक 7 वर्ष की लोन अवधि के लिए 13.75% – 16.00% ब्याज दर पर लोन दे रही है.
PNB 5 वर्ष की लोन अवधि के लिए 8.40% ब्याज दर पर लोन दे रही है.
एक्सिस बैंक 5 वर्ष की लोन अवधि के लिए 13.25%-15% ब्याज दर पर लोन दे रही है.
टाटा कैपिटल 5 वर्ष की लोन अवधि के लिए 15% ब्याज दर पर लोन दे रही है.
Second Hand Car Loan लेने से पहले इन चीजों की जांच जरूरी
किसी भी लोन पर बैंक आपसे कितना इंटरेस्ट लेगा, यह कई फैक्टर पर निर्भर करता है. सबसे महत्वपूर्ण फैक्टर आपका क्रेडिट स्कोर है, यानी अभी तक लोन चुकाने का आपका रिकॉर्ड कैसा रहा है. इसके अलावा बैंक लोन के लिए बैंक फीस और प्रोसेसिंग फीस भी वसूल करते हैं. यदि आप भी सेकेंड हैंड कार के लिए लोन लेने का मन बना रहे हैं, तो आप संबंधित बैंक से पहले तहकीकात जरूर कर लें. इससे आपको पता चल जाएगा कि आपके मामले में बैंक इंटरेस्ट रेट क्या रखेगा.