इस बैंक ने बढ़ाई एफडी पर ब्‍याज की दरें, यहां जाने पूरी डिटेल

एचडीएफसी लिमिटेड और बजाज फाइनेंस, दोनों एएए रेटेड कंपनियां, अपनी सावधि जमा (एफडी) पर 0.30 प्रतिशत अंक से अधिक रिटर्न दे रही हैं.

Retail depositors earning negative returns; relook taxation on interest: SBI economists

नए संशोधन के बाद वे आम जनता को सात दिनों और 10 साल के बीच पूरी होने वाली जमा पर 2.50% से 5.60% ब्याज दर की पेशकश कर रहे हैं. वहीं सीनियर सिटीजन को 3% से 6.30% तक ब्याज मिलेगा

नए संशोधन के बाद वे आम जनता को सात दिनों और 10 साल के बीच पूरी होने वाली जमा पर 2.50% से 5.60% ब्याज दर की पेशकश कर रहे हैं. वहीं सीनियर सिटीजन को 3% से 6.30% तक ब्याज मिलेगा

देश के दूसरे सबसे बड़े निजी क्षेत्र के बैंक आईसीआईसीआई बैंक ने चुनिंदा अवधि के लिए सावधि जमा (FD) पर ब्याज दरें बढ़ा दी हैं. बैंक ने अपनी सावधि जमा (FD) पर ब्याज दरों में 0.10 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है. ये दरें 4 दिसंबर, 2021 से लागू की गई हैं. आईसीआईसीआई बैंक की वेबसाइट के मुताबिक, नए संशोधन के बाद वे आम जनता को सात दिनों और 10 साल के बीच पूरी होने वाली जमा पर 2.50% से 5.60% ब्याज दर की पेशकश कर रहे हैं. वहीं सीनियर सिटीजन को 3% से 6.30% तक ब्याज मिलेगा.

जानिए क्‍या हैं नई ब्‍याज की दरें

– 7 से 14 दिन, 15 से 29 दिन: 2.50%
– 30 से 45 दिन, 46 से 60 दिन, 61 से 90 दिन: 3.00%
– 91 से 120 दिन, 121 से 150 दिन, 151 से 184 दिन: 3.50%
– 185 से 210 दिन, 211 से 270 दिन, 271 से 289 दिन, 290 से 1 वर्ष से कम: 4.40%
– 1 साल से 389 दिन, 390 दिन से <15 महीने, 15 महीने से <18 महीने: 4.90%
– 18 महीने से 2 साल: 5.00%
– 2 साल 1 दिन से 3 साल: 5.20%
– 3 साल 1 दिन से 5 साल: 5.40%
– 5 साल 1 दिन से 10 साल: 5.60%

एचडीएफसी बैंक ने भी बदली थीं दरें

पिछले कुछ दिनों में विभिन्न वित्तीय संस्थानों ने भी सावधि जमा पर दरों में बढ़ोतरी की है. एचडीएफसी बैंक ने 1 दिसंबर, 2021 को सावधि जमा दरों में संशोधन किया था. अब वे आम जनता के लिए सात दिनों से 10 साल के बीच परिपक्व जमा पर 2.50% से 5.50% ब्याज दर और वरिष्ठ नागरिकों को 3% से 6.25% ब्याज की पेशकश कर रहे हैं.

एचडीएफसी लिमिटेड और बजाज फाइनेंस, दोनों एएए रेटेड कंपनियां, अपनी सावधि जमा (एफडी) पर 0.30 प्रतिशत अंक से अधिक रिटर्न दे रही हैं.

Published - December 6, 2021, 05:50 IST