आज रात कुछ घंटों के लिए बंद रहेंगी इस बैंक की ये सेवाएं

नेट-बैंकिंग, योनो, योनो लाइट, यूपीआई सेवाओं का उपयोग नहीं कर पाएंगे. बैंक ने इस असुविधा के लिए ग्राहकों से माफी भी मांगी है.

Bank Holidays, bank, holidays, sbi, pnb, banks will remain closed

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की डिजिटल सेवाओं का उपयोग करने वाले लोग आज रात कुछ देर के लिए बैंक की सेवाओं का उपयोग नहीं कर पाएंगे. इस बात की जानकारी SBI ने अपने ट्वीटर हैंडल के जरिए ग्राहकों को दी. ट्वीट में बताया गया है कि 17 जुलाई की रात 11.30 बजे से 18 जुलाई की सुबह 1.30 बजे तक मेंटेनेंस होने के कारण सेवाएं बंद रहेंगी. इस दौरान लोग नेट-बैंकिंग, योनो, योनो लाइट, यूपीआई सेवाओं का उपयोग नहीं कर पाएंगे. बैंक ने इस असुविधा के लिए ग्राहकों से माफी भी मांगी है.

इससे पहले भी कई बार बंद हो चुकी हैं SBI की इंटरनेट सेवाएं

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले भी कई बार SBI की सेवाएं मेंटेनेंस के लिए बंद की गई थीं. जुलाई में इससे पहले तीन बार बैंक की सेवाएं ठप रही थीं. सबसे पहले 3 जुलाई और 4 जुलाई के बीच बैंक की सेवाएं प्रभावित रही थीं. इसके बाद 10 जुलाई और 11 जुलाई को बैंक ने मेंटेनेंस के लिए अपनी इंटरनेट सेवा को बंद किया था. वहीं 16 जुलाई को रात 22:45 बजे से 17 जुलाई को सुबह 1:15 बजे तक भी ये सेवाएं बंद रही थीं. हालांकि इन सेवाओं को कुछ ही घंटों के लिए बंद किया गया था। इसके बावजूद लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा था.

कुछ देर के मेंटेनेंस में हुई थी करोड़ों लोगों को परेशानी

भारत के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की देशभर में 22 हजार से अधिक शाखाएं हैं. पिछले साल के आंकड़ों के मुताबिक इंटरनेट बैंकिग (SBI की) का उपयोग करने वाले ग्राहकों की संख्या 8.5 करोड़ है. वहीं मोबाइल बैंकिंग का उपयोग करने वाले 1.9 करोड़ लोग हैं. यूपीआई ग्राहकों की संख्या 13.5 करोड़ से अधिक है. ऐसे में स्टेट बैंक की डिजिटल सेवाओं के बंद रहने से बैंक के करोड़ों ग्राहकों को असुविधा हो सकती है.

Published - July 17, 2021, 03:10 IST