नॉन-सैलरीड को ये बैंक ऑफर कर रहे सबसे कम ब्याज पर होम लोन

नियमित सैलरी वालों को आसानी से होम लोन मिल जाता है. वहीं जिनका अपना रोजगार है या आमदनी नियमित नहीं होती, उन्हें होम लोन लेने में थोड़ी दिक्कत होती है.

  • Team Money9
  • Updated Date - October 15, 2021, 11:49 IST
These banks are offering home loan at the lowest interest rate to non-salaried people

इस त्योहारी सीजन में कई बैंक होम लोन ब्याज दरों में छूट दे रहे हैं.

इस त्योहारी सीजन में कई बैंक होम लोन ब्याज दरों में छूट दे रहे हैं.

मकान खरीदना हर किसी का सपना होता है. इसके लिए यदि आप होम लोन (home loan) ले रहे हैं तो यह लंबी अवधि की जिम्मेदारी बन जाती है. नियमित सैलरी पाने वाले को अक्सर आसानी से होम लोन मिल जाता है. किंतु जिनका अपना रोजगार होता है या फिर जिनकी आमदनी नियमित नहीं होती, उन्हें होम लोन (home loan) लेने में थोड़ी दिक्कत होती है. कुछ बैंक इनसे ज्यादा ब्याज लेते हैं. हालांकि, इस त्योहारी सीजन में कई बैंक होम लोन ब्याज दरों में छूट दे रहे हैं. अभी होम लोन (home loan) की सबसे कम दर 6.55 फीसदी है. आइए उन बैंकों के बारे में जानें, जो गैर-वेतनभोगी व्यक्तियों के लिए कम दरों पर होम लोन ऑफर कर रहे हैं.

ये बैंक ऑफर कर रहे हैं इतनी ब्याज दर

PNB, गैर-वेतनभोगियों के लिए सबसे कम दर पर होम लोन मुहैया करा रहा है. यहां 20 साल की अवधि वाले लोन पर ब्याज दर 6.55 फीसदी है.

Kotak Mahindra Bank दूसरे पायदान पर है. यह गैर-वेतनभोगियों के लिए 6.6% पर होम लोन दे रहा है.

SBI, गैर-वेतनभोगियों के लिए 6.7% का सालाना ब्याज लगा रहा है. निजी बैंक HDFC Bank भी इसी दर पर लोन ऑफर कर रहा है.

Bank of Baroda में 6.75% की ब्याज दर है. यह वेतनभोगी और गैर-वेतनभोगी, दोनों के लिए सामान है. IDBI Bank भी इसी दर होम लोन दे रहा है.

ICICI Bank भी वेतनभोगियों और गैर-वेतनभोगियों के लिए सामान दर पर लोन पेश कर रहा है. यहां 6.75% से होम लोन शुरू हो रहा है.

ये हाउसिंग फाइनेंस कंपनियां दे रही कम ब्याज पर लोन

बैंकों की तरह, हाउसिंग फाइनेंस कंपनियां (HFCs) भी होम लोन देती हैं. LIC Housing Finance सबसे अच्छी दरों पर होम लोन (home loan) दे रही है. यहां होम लोन की ब्याज दर 6.66% है. HDFC और Tata Capital में होम लोन (home loan) पर ब्याज 6.7% सालाना है.

Published - October 15, 2021, 11:49 IST