इस त्योहार के सीजन में आप भी अपने सपनों की कार खरीदने की योजना बना रहे हैं? तो आपका सपना पूरा करने के लिए यह सबसे अच्छा समय हो सकता है. इस त्योहारी सीजन के दौरान प्राइवेट और सरकारी बैंकों ने ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए ऑटो लोन पर विशेष ऑफर निकाले हैं.
आपको बता दें कि ऑटो लोन नए वाहन खरीदारों के लिए अब तक की सबसे कम दरों पर उपलब्ध हैं. इसी के साथ ही कई ऐसे भी बैंक हैं, जो प्रोसेसिंग फीस भी वापस ले रहे हैं. कुछ बैंक वाहन की ऑन-रोड कीमत का 90% तक लोन प्रोवाइड कर रहे हैं.
आज हम आपको बैंकों की ओर से कार लोन पर दिए जा रहे ऑफर की जानकारी देने जा रहे हैं. किस बैंक में कितना इंटरेस्ट रेट है, इसका भी आपको पता चलेगा. इससे अपने सपनों की कार की खरीदारी में आपको आसानी रहेगी.
मौजूदा समय में पब्लिक सेक्टर के प्रमुख बैंकों में से एक बैंक ऑफ इंडिया, सबसे सस्ता ऑटो लोन दे रहा है. हाल ही में बैंक ऑफ़ इंडिया ने नई कार लोन इंटरेस्ट रेट में 0.50% की कमी की है. संशोधन के बाद ऑटो लोन पर ब्याज दरें 6.85% से शुरू होती हैं. ये दरें पहले की तुलना में काफी कम हैं.
आईए अब आपको SBI, HDFC बैंक, ICICI बैंक और PNB जैसे अन्य प्रमुख बैंकों के द्वारा ऑटो लोन पर लिए जाने वाली इंटरेस्ट रेट को भी जान लेते हैं. यहां हम आपको इसकी पूरी जानकारी दे रहे हैं.
देश का सबसे बड़ा लोनदाता स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) मौजूदा समय में 7.25% की ब्याज दर पर कार लोन दे रहा है. साथ ही स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के द्वारा कोई प्रोसेसिंग फीस भी नहीं ली जा रही है और इतना ही नहीं, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में आपको कार की ऑन-रोड कीमत का 90% तक लोन मिल सकता है. ऐसे में अगर कोई ग्राहक पांच साल की अवधि के लिए 5 लाख रुपये का कार लोन लेता है, तो उसे हर महीने 9,960 रुपये की ईएमआई देनी होगी.
त्योहारी सीजन ऑफर के तहत, देश के दूसरे सबसे बड़े पब्लिक लेंडर पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने हाल ही में कार लोन की ब्याज दरों में कटौती की है, जो अब 7.15% से शुरू होती है. इसके अलावा पंजाब नेशनल बैंक में ग्राहकों को कोई प्रोसेसिंग शुल्क नहीं देना होगा. अगर कोई ग्राहक पांच साल की अवधि के लिए 5 लाख रुपये का कार लोन लेता है, तो उसे हर महीने 9,936 रुपये की ईएमआई देनी होगी.
देश के सबसे बड़े प्राइवेट सेक्टर लेंडर, एचडीएफसी बैंक ने भी इस त्योहारी सीज़न में एक विशेष उत्सव ऑफर पेश किया है. अब आप 7.50% से आगे की ब्याज दरों और शून्य फोरक्लोज़र शुल्क के साथ कार लोन प्राप्त कर सकते हैं. इतना ही नहीं एचडीएफसी बैंक में आप कार पर 100% तक फंडिंग भी प्राप्त कर सकते हैं. यह छूट 30 नवंबर, 2021 तक ही लागू है.
ICICI बैंक 7.90% की ब्याज दरों के साथ कार लोन दे रहा है. इस बैंक में ग्राहक आठ साल तक की अवधि के लिए भी कार लोन का लाभ उठा सकते हैं. ग्राहकों को आसानी से लोन मिल सकेगा. किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होगी.