ये बैंक बचत खाते पर ग्राहकों को दे रहे हैं 7% तक का ब्याज, जानें डिटेल

बचत खाते पर प्रमुख बैंक काफी कम ब्याज देते हैं. वहीं, स्मॉल फाइनेंस बैंक बचत खाते पर भी उच्च ब्याज दर की पेशकश कर रहे हैं.

SBI Current Account:

इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक (Equitas Small Finance Bank) अपने ग्राहकों से बचत खाते पर 7 फीसदी तक की ब्याज दर की पेशकश कर रहा है. PC: Flickr

इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक (Equitas Small Finance Bank) अपने ग्राहकों से बचत खाते पर 7 फीसदी तक की ब्याज दर की पेशकश कर रहा है. PC: Flickr

Savings Account Interest Rate: अधिकांश लोगों के पास किसी न किसी बैंक में एक बचत खाता अवश्य होता है. बचत खाता हमें लिक्विडिटी, ब्याज, धन की सुरक्षा आदि कई फायदे प्रदान करता है. जहां तक ब्याज की बात है, तो बचत खाते पर प्रमुख बैंक काफी कम ब्याज देते हैं. वहीं, स्मॉल फाइनेंस बैंक बचत खाते पर भी उच्च ब्याज दर की पेशकश कर रहे हैं.

ग्राहक अक्सर कम ब्याज दर के चलते बचत खाते पर मिलने वाले ब्याज को अहमियत नहीं देते हैं. लेकिन अगर वे बाजार में सर्वे करें और उच्च ब्याज दर की पेशकश कर रहे बैंक में बचत खाता खुलवाएं, तो अपनी जमा पर अच्छा रिटर्न पा सकते हैं.  आज हम आपको कुछ ऐसे स्मॉल फाइनेंस बैंक्स (small finance banks) के बारे में बताने जा रहे हैं, तो बचत खाते पर उच्च ब्याज दर प्रदान कर रहे हैं.

1. उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक (Ujjivan Small Finance Bank)

यह स्मॉल फाइनेंस बैंक अपने ग्राहकों से बचत खाते पर 7 फीसदी तक की ब्याज दर की पेशकश कर रहा है. स्मॉल फाइनेंस बैंकों के बीच यह बेस्ट डील है.

2. एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक (AU Small Finance Bank)

यह स्मॉल फाइनेंस बैंक भी अपने ग्राहकों से बचत खाते पर 7 फीसदी तक की ब्याज दर की पेशकश कर रहा है. इस बैंक के बचत खाते में 2,000 से 5000 रुपये तक औसत मासिक बैंलेंस होना जरूरी है.

3. इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक (Equitas Small Finance Bank)

यह स्मॉल फाइनेंस बैंक भी अपने ग्राहकों से बचत खाते पर 7 फीसदी तक की ब्याज दर की पेशकश कर रहा है. इस बैंक के बचत खाते में 2,500 से 5000 रुपये तक औसत मासिक बैंलेंस होना जरूरी है.

4. सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक (Suryoday Small Finance Bank)

यह स्मॉल फाइनेंस बैंक भी अपने ग्राहकों से बचत खाते पर 6.25 फीसद तक की ब्याज दर की पेशकश कर रहा है. इस बैंक के बचत खाते में 2,000 रुपये औसत मासिक बैंलेंस होना जरूरी है.

Published - August 26, 2021, 01:16 IST