सितंबर में इन 5 बैंकों की FD में करें निवेश, होगा दोहरा फायदा, तुरंत जानें डिटेल

SBI, HDFC Bank और बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB) द्वारा दी जाने वाली वरिष्ठ नागरिकों के लिए विशेष सावधि जमा योजना को 30 सितंबर 2021 तक बढ़ा दिया गया है.

  • Team Money9
  • Updated Date - September 13, 2021, 02:07 IST
these Bank has the Highest Interest Rate for Fixed Deposit

सीनियर सिटीज समान टेन्योर के लिए 0.80% तक एडिशनल रेट का फायदा उठा सकते हैं. यह रेट 1 जनवरी, 2021 से इफेक्टिव हैं

सीनियर सिटीज समान टेन्योर के लिए 0.80% तक एडिशनल रेट का फायदा उठा सकते हैं. यह रेट 1 जनवरी, 2021 से इफेक्टिव हैं

भारतीय स्टेट बैंक (SBI), एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) और बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB) द्वारा दी जाने वाली वरिष्ठ नागरिकों के लिए विशेष सावधि जमा योजना को 30 सितंबर 2021 तक बढ़ा दिया गया है. वहीं, आईसीआईसीआई बैंक ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए अपने स्वर्ण वर्ष की एफडी में वृद्धि की है. बैंक ने इस सुविधा को 7 अक्टूबर 2021 तक बढ़ा दिया है. गिरती ब्याज दरों के बीच, इन बैंकों ने पिछले साल वरिष्ठ नागरिकों के लिए 5 साल या उससे अधिक समय के लिए निवेश पर विशेष FD योजनाएं पेश की थीं.

SBI की विशेष एफडी योजना ब्याज दर

वरिष्ठ नागरिकों के लिए एसबीआई (SBI)की विशेष एफडी योजना-वी केयर-वरिष्ठ नागरिकों (senior citizens -We Care -offers) को 5 साल और उससे अधिक की अवधि के लिए उनकी FD पर अतिरिक्त 30 bps ब्याज दर प्रदान करती है. फिलहाल SBI आम जनता के लिए 5 साल की FD पर 5.4% ब्याज दर देता है. अगर कोई वरिष्ठ नागरिक स्पेशल FD स्कीम के तहत फिक्स्ड डिपॉजिट करता है तो FD पर लागू ब्याज दर 6.20% होगी.

ICICI Bank की विशेष एफडी योजना ब्याज दर

वरिष्ठ नागरिकों के लिए ICICI बैंक की विशेष FD योजना – ICICI बैंक गोल्डन ईयर्स FD योजना – 80 bps अधिक ब्याज दर प्रदान करती है. ICICI बैंक गोल्डन ईयर FD योजना 6.30% प्रतिवर्ष देगी.

HDFC सीनियर सिटीजन केयर (Senior Citizen Care)

वरिष्ठ नागरिकों के लिए HDFC बैंक की स्पेशल एफडी स्कीम को एचडीएफसी सीनियर सिटीजन केयर (Senior Citizen Care Senior Citizen Care) कहा जाता है. बैंक इन जमाओं पर 75 बीपीएस अधिक ब्याज दर प्रदान करता है. अगर कोई वरिष्ठ नागरिक एचडीएफसी बैंक सीनियर सिटीजन केयर एफडी के तहत फिक्स्ड डिपॉजिट करता है, तो एफडी पर लागू ब्याज दर 6.25 फीसदी होगी.

बैंक ऑफ बड़ौदा स्पेशल FD स्कीम

बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB) वरिष्ठ नागरिकों को इन जमाओं पर 100 बीपीएस अधिक ब्याज प्रदान करता है. बैंक ऑफ बड़ौदा इस खास FD पर वरिष्ठ नागरिकों को 6.25 फीसदी ब्याज दर ऑफर कर रहा है. इसकी अवधि भी 5-10 साल है.

Published - September 13, 2021, 02:07 IST