आज से 8 दिन तक बैंकों में नहीं होगा काम, देखें आपके यहां किस दिन बंद रहेंगे बैंक

Bank holidays: आज यानी 12 से 20 अक्टूबर तक बैंकों की छुट्टी रहेगी. यह छुट्टियां राज्यों के हिसाब से अलग-अलग दिन रहेगी इसलिए लिस्‍ट देखकर निकलें बाहर.

Bimape

बैंक की छुट्टियां राज्यों के हिसाब से अलग-अलग दिन रहेगी.

बैंक की छुट्टियां राज्यों के हिसाब से अलग-अलग दिन रहेगी.

देश में त्योहारों की शुरुआत हो चुकी है. सभी लोग त्योहार की तैयारियों में जुटे हुए हैं. ऐसे में तैयारियों के लिए आपको पैसों की जरूरत पड़ सकती है. वहीं हो सकता है कि आपको इसके लिए बैंक भी जाना पड़ जाए. अगर आप भी बैंक का काम निपटाने की सोच रहे हैं तो बता दें कि आज से आठ दिन बैंकों में कामकाज नहीं होगा. यानी 12 से 20 अक्टूबर तक बैंकों की छुट्टी रहेगी. अब आपको काम निपटाने के लिए इंतजार करना पड़ेगा. हालांकि यह छुट्टियां राज्यों के हिसाब से अलग-अलग दिन रहेगी. ऐसे में आप बैंक का काम निपटाने से पहले देख लें कि किस दिन आपके राज्य में बैंक रहेंगे बंद.

जानें कहां और किस दिन बैंक में कामकाज रहेगा बंद

12 अक्टूबर: दुर्गा पूजा (सप्तमी) के कारण कोलकाता और अगरतला में बैंकों की छुट्टी रहेगी.
13 अक्टूबर: दुर्गा पूजा (महा अष्टमी) के कारण भुवनेश्वर, गंगटोक, गुवाहाटी, पटना, रांची के साथ ही अगरतला और कोलकाता बैंक बंद रहेंगे.
14 अक्टूबर: दुर्गा पूजा (नवमी) की वजह से अगरतला, भुवनेश्वर, कोलकाता, गंगटोक, गुवाहाटी, कानपुर, लखनऊ, शिलॉन्ग, श्रीनगर, तिरुवनंतपुरम, पटना और रांची में बैंकों का कामकाज ठप रहेगा.
15 अक्टूबर: दशहरा होने के कारण देशभर के बैंकों में अवकाश रहेगा. हालांकि इंफाल और शिमला के बैंक इस दिन खुले रहेंगे.
16 अक्टूबर: दशहरा के कारण (टीका) सिक्किम में बैंक बंद रहेंगे.
17 अक्टूबर: रविवार की वजह से बैंकों में कामकाज नहीं होगा.
18 अक्टूबर: काटी बिहू के कारण गुवाहाटी के बैंकों की छुट्टी रहेगी.
19 अक्टूबर: ईद-ए-मिलाद के चलते दिल्ली, रायपुर, रांची, श्रीनगर, भोपाल, चेन्नई, देहरादून, हैदराबाद, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, इम्फाल, जम्मू, कानपुर, कोच्चि, और तिरुवनंतपुरम के बैंक बंद रहेंगे.
20 अक्टूबर: महर्षि वाल्मीकि जयंती की वजह से शिमला, बेंगलुरु, अगरतला, चंडीगढ़ और कोलकाता में बैंकों में कामकाज नहीं होगा.
बता दें त्योहारों कारण इस महीने कुल 21 दिन बैंकों में कामकाज नहीं होगा. हालांकि इन छुट्टियों में दूसरा, चौथा शनिवार और रविवार की छुट्टी भी शामिल है. ये सभी छुट्टियां राज्यों के हिसाब से अलग-अलग थी.

Published - October 12, 2021, 02:26 IST