सेविंग अकाउंट पर मिलते हैं ये 9 फायदे, जानिए आपके बैंक में क्या है ऑफर

हम SBI, PNB, BoB, HDFC, ICICI, एक्सिस बैंक, IDFC फर्स्ट, बंधन और कोटक महिंद्रा बैंक के savings account पर दिए जा रहे ऑफर्स के बारे में बता रहे हैं.

Dearness Allowance, BANK EMPLOYEEs, PSB,

image: Pixabay, सार्वजनिक क्षेत्र के कर्मचारियों का महंगाई भत्‍ता अगस्त, सितंबर, अक्टूबर 2021 के लिए बढ़ाया गया है. इसे ऑल इंडिया एवरेज कंज्‍यूमर प्राइस इंडेक्‍स (AIACPI) के आंकड़ों के आधार पर तय किया गया है.

image: Pixabay, सार्वजनिक क्षेत्र के कर्मचारियों का महंगाई भत्‍ता अगस्त, सितंबर, अक्टूबर 2021 के लिए बढ़ाया गया है. इसे ऑल इंडिया एवरेज कंज्‍यूमर प्राइस इंडेक्‍स (AIACPI) के आंकड़ों के आधार पर तय किया गया है.

मौजूदा वक्त में सेविंग्स अकाउंट (Savings Account) बस एक सामान्य सा खाता भर नहीं रह गया है. बैंकों के बीच बढ़ती प्रतिस्पर्धा के चलते अब इसमें कई बढ़िया फीचर्स भी मिलने लगे हैं.

यहां हम ऐसे ही 9 स्पेशल फीचर्स के बारे में बता रहे हैं जो कि 9 प्रमुख निजी और सरकारी बैंक अपने कस्टमर्स को ऑफर कर रहे हैं. यहां हम SBI, PNB, BoB, HDFC, ICICI, एक्सिस बैंक, IDFC फर्स्ट बैंक, बंधन और कोटक महिंद्रा बैंक के सेविंग्स खातों पर दिए जा रहे आकर्षक ऑफर्स के बारे में बता रहे हैं.

1. जीवन बीमा

सभी प्रमुख सरकारी और निजी बैंक अपने सेविंग खातों (savings account) पर एयर एक्सीडेंट समेत जीवन बीमा कवर ऑफर कर रहे हैं. इनमें से कुछ बैंक इसके लिए मामूली शुल्क लेते हैं जबकि कुछ बैंक इसे बिलकुल मुफ्त देते हैं.

ये रकम 2 लाख रुपये से 10 लाख रुपये तक जाती है. SBI के सेविंग्स खाताधारकों (savings account) को महज 200 रुपये के सालाना प्रीमियम पर 4 लाख रुपये का बीमा कवर मिलता है.

PNB, एक्सिस और बंधन 5 लाख रुपये तक का एक्सीडेंटल डेथ कवरेज देते हैं. इसमें मिलने वाला मिनिमम कवर 1 लाख रुपये है. IDFC फर्स्ट बैंक, HDFC, कोटक महिंद्रा और ICICI बैंक 10 लाख रुपये तक का फ्री एयर-एक्सीडेंट कवर अपने प्रिविलेज ग्राहकों को मुफ्त देते हैं.

2. डिपॉजिट इंश्योरेंस

बैंक में जमा आपकी 5 लाख रुपये तक पूंजी कवर्ड होती है. इसमें करेंट अकाउंट, सेविंग्स अकाउंट और Fixed Deposit शामिल हैं.

3. असीमित ATM विद्ड्रॉल

IDBI, Citi, Yes, RBL, बंधन और IDFC फर्स्ट जैसे बैंक अपने सेविंग्स खाताधारकों (savings account) ग्राहकों को असीमित ATM विद्ड्रॉल की सुविधा देते हैं. हालांकि, कई दूसरे बैंक ये सेवा अपने केवल प्रीमियम कस्टमर्स को दी देते हैं.

4. ATM लिमिट

आमतौर पर सामान्य सेविंग्स अकाउंट (savings account) कस्टमर्स दूसरे बैंकों के ATM से 10,000 रुपये और अपने बैंक से अधिकतम 25,000 रुपये ही निकाल सकते हैं. लेकिन, प्रीमियम सेविंग्स अकाउंट होल्डर्स (savings account) को एक दिन में 1 लाख रुपये त की निकासी की इजाजत मिलती है.

5. एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस

SBI, HDFC, ICICI, एक्सिस और IDFC फर्स्ट जैसे बैंक अपने प्रीमियम सेविंग्स खाताधारकों (savings account) को मुफ्त में एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस देते हैं.

6. फ्री ट्रांजैक्शंस

सेविंग्स खातों (savings account) पर पेमेंट्स का लेनदेन मुफ्त होता है. NEFT/RTGS/IMPS की सुविधा से आप आसानी से ऑनलाइन ट्रांजैक्शंस कर सकते हैं. HDFC, IDFC, ICICI और एक्सिस समेत कुछ बैंक केवल उन्हीं कस्टमर्स को फ्री IMPS ट्रांजैक्शंस की सुविधा देते हैं जिनका मंथली बैलेंस 1 लाख रुपये या उससे ऊपर होता है.

7. पासबुक, चेक सुविधा

तकरीबन सभी बैंक अपने सेविंग्स अकाउंट (savings account)  पर ये सुविधा देते हैं. हालांकि, चेकबुक में पन्नों की संख्या 10/25 तक ही होती है. लेकिन, HDFC, कोटक महिंद्रा और ICICI जैसे कुछ बैंक अपने प्रीमियम कस्टमर्स को 75/100 पन्नों वाली चेकबुक सालाना मुफ्त देते हैं.

8. डेबिट कार्ड इंश्योरेंस

ज्यादातर सेविंग्स अकाउंट्स (savings account) पर डेबिट कार्ड की सुविधा देते हैं. सेविंग अकाउंट (savings account) से पैसे निकालने का ये सबसे आम जरिया है.

बैंक आमतौर पर डेथ कवरेज बीमा के साथ डेबिट कार्ड जारी करते हैं. कार्ड की सुविधा के हिसाब से कार्ड होल्डर को 20 लाख रुपये तक का जीवन बीमा मिलता है.

SBI, PNB, BoB, ICICI, HDFC, एक्सिस बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक के सामान्य कस्टमर को को क्रेडिट कार्ड पर 1 लाख रुपये का एक्सीडेंटल डेथ कवरेज मिलता है. खाते के हिसाब से ये रकम 20 लाख रुपये तक हो सकती है.

9. अन्य फ्री बेनेफिट्स

कई बैंक अतिरिक्त बेनेफिट्स भी देते हैं. इंडसइंड, सिटी, ICICI, HDFC, एक्सिस और कुछ अन्य बैंक कस्टमर्स को प्रीमियम सेविंग्स अकाउंट (savings account) के साथ फ्री में डीमैट खाते की भी सुविधा देते हैं.

कुछ बैंक फ्री लॉकर की फैसिलिटी देते हैं. SBI, PNB और BoB लॉकर चार्ज पर 35 % तक डिस्काउंट ऑफर करते हैं.

HDFC, ICICI, IDFC, कोटक महिंद्रा और एक्सिस बैंक पहले साल लॉकर चार्ज पर 50 से 100% तक डिस्काउंट भी ऑफर करते हैं. कुछ बैंक फ्री लॉकर इंश्योरेंस भी देते हैं.

Published - June 25, 2021, 02:55 IST