टाटा मोटर्स ने BOI से मिलाया हाथ, ग्राहकों को पैसेंजर व्हीकल्स पर मिलेंगे सस्ते लोन

Tata Motors #FinancEasy Festival: कंपनी ने मंगलवार को बताया कि पार्टनरशिप के तहत बैंक उसके ग्राहकों को 6.85 प्रतिशत जितनी कम ब्याज दर पर कर्ज देगा

India tourism, festive season, domestic airlines, business, wedding season, Tourism Industry

कुछ प्लेटफार्मों ने यह भी दावा किया कि व्यापार के कुछ खंड महामारी के पहले के वर्षों की तुलना में बेहतर कर रहे है क्योंकि यात्रियों ने घरेलू यात्राएं करना शुरू कर दिया है.

कुछ प्लेटफार्मों ने यह भी दावा किया कि व्यापार के कुछ खंड महामारी के पहले के वर्षों की तुलना में बेहतर कर रहे है क्योंकि यात्रियों ने घरेलू यात्राएं करना शुरू कर दिया है.

टाटा मोटर्स ने पैसेंजर व्हीकल के ग्राहकों को फाइनेंस के विकल्प देने के लिए बैंक ऑफ इंडिया (BOI) से हाथ मिलाया है. कंपनी ने मंगलवार को बताया कि पार्टनरशिप के तहत बैंक उसके ग्राहकों को 6.85 प्रतिशत जितनी कम ब्याज दर पर कर्ज देगा.

EV सेगमेंट पर भी लागू ऑफर

ऑफर के तहत ग्राहकों को वाहन की कुल कीमत पर 90 प्रतिशत तक फाइनेंस मिलेगा. कुल कीमत में बीमा और रजिस्ट्रेशन भी शामिल है. ग्राहक प्रति लाख रुपये पर 1,502 रुपये से शुरू होने वाली EMI का विकल्प भी चुन सकते हैं. कंपनी ने कहा है कि इसे सात साल में चुकाना होगा.

टाटा मोटर्स के पैसेंजर व्हीकल बिजनेस यूनिट के वाइस प्रेसिडेंट (सेल्स, मार्केटिंग एंड कस्टमर केयर) राजन अंबा ने कहा कि पार्टनरशिप #FinancEasy नाम के फेस्टिवल के तहत हुई है. इसमें कंपनी देशभर में कई फाइनेंस पार्टनर के साथ हाथ मिला रही है. उसका लक्ष्य ग्राहकों के लिए गाड़ी खरीदने की प्रक्रिया को आसान बनाना और ओनरशिप बढ़ाना है.

ऑफर कंपनी की ‘न्यू फॉरएवर’ रेंज पर लागू होगा, जिसमें कनवेंशनल कार, SUV और EV शामिल हैं.

Published - November 10, 2021, 11:52 IST