Systematic Savings Plan: IDBI बैंक के SSP प्लान में खोलें 100 रुपये में खाता, यहां जानें इसकी खासियतें

Systematic Savings Plan: इस प्लान में ग्राहकों को नियमित बचत का फायदा मिलता है और साथ ही 5 लाख रुपये का एक खास कवर भी दिया जाता है.

Dearness Allowance, BANK EMPLOYEEs, PSB,

image: Pixabay, सार्वजनिक क्षेत्र के कर्मचारियों का महंगाई भत्‍ता अगस्त, सितंबर, अक्टूबर 2021 के लिए बढ़ाया गया है. इसे ऑल इंडिया एवरेज कंज्‍यूमर प्राइस इंडेक्‍स (AIACPI) के आंकड़ों के आधार पर तय किया गया है.

image: Pixabay, सार्वजनिक क्षेत्र के कर्मचारियों का महंगाई भत्‍ता अगस्त, सितंबर, अक्टूबर 2021 के लिए बढ़ाया गया है. इसे ऑल इंडिया एवरेज कंज्‍यूमर प्राइस इंडेक्‍स (AIACPI) के आंकड़ों के आधार पर तय किया गया है.

आईडीबीआई बैंक ने अपने कस्टमर्स के लिए एक बेहतरीन सेविंग्स प्लान उतारा है. IDBI बैंक ने कस्टमर्स के लिए मासिक किस्तों के जरिए अपनी पूंजी को बढ़ाने की सुविधा पेश की है.

इसके लिए बैंक ने एक खास प्लान उतारा है जिसका नाम SSP+ यानी IDBI सिस्टेमैटिक सेविंग्स प्लान-प्लस (Systematic Savings Plan) है. इस प्लान में ग्राहकों को नियमित बचत का फायदा मिलता है और साथ ही 5 लाख रुपये का एक खास कवर भी दिया जाता है. बीते दिनों IDBI बैंक ने अपने ट्वीट के जरिए इस प्लान की जानकारी दी है.

यहां हम बता रहे हैं कि इस सेविंग स्कीम की क्या खासियतें हैं.

इस प्लान (Systematic Savings Plan) के जरिए (IDBI सिस्टेमैटिक सेविंग्स प्लान) के जरिए आप अपनी बचत को सुविधा के हिसाब से जोड़ सकते हैं.

इसमें आप अपनी नियमित आमदनी के साथ ही किसी फिक्स्ड अमाउंट को भी हर महीने जमा कर सकते हैं. आपकी जमा की गई रकम हर महीने आपके बचत खाते से काट ली जाएगी.

इसके साथ ही आपको बैंक एक बड़े फायदे के रूप में 5 लाख रुपये तक का कॉम्प्लिमेंटरी इंश्योरेंस कवर भी दे रहा है. इसके अलावा, इस सेविंग्स प्लान का एक और फायदा यह है कि आपको 1,000 रिडीमेबल रिवॉर्ड पॉइंट भी मिलते हैं.

सिस्टेमैटिक सेविंग्स प्लान- प्लस (Systematic Savings Plan) खाता खुलवाने के लिए आपको अपनी नजदीकी IDBI बैंक की शाखा जाकर इसके लिए आवेदन करना होगा.

क्या है खासियतः
भविष्य के लक्ष्य के लिए पहले से तय सेविंग.
एक निश्चित अवधि के लिए रेगुलर सेविंग की सुविधा.
इस स्कीम में डिपॉजिट की अवधि 1 साल से 10 साल तक है.
इसमें डिपॉजिट की शुरुआत आप 100 रुपये से कर सकते हैं.

अन्य फीचर्स
इसमें वन टाइम रिडीमेबल रिवॉर्ड पॉइंट्स (1,000 पॉइंट्स तक) मिलते हैं.
इसमें 5 लाख रुपये तक का कॉम्प्लिमेंटरी पर्सनल एक्सीडेंटल इंश्योरेंस कवर मिलता है.
इसमें न्यूनतम इंस्टॉलमेंट अमाउंट 5,000 रुपये का है और इसके बाद 100 रुपये के गुणांक में जमा कर सकते हैं.

Published - April 26, 2021, 01:53 IST