25 लाख की हेल्थ कवरेज और 6.25% ब्याज देने वाला सेविंग अकाउंट

18 साल से लेकर 65 साल तक का व्यक्ति अपना निजी या ज्वाइंट सेविंग अकाउंट खुलवा सकता है.

25 लाख की हेल्थ कवरेज और 6.25% ब्याज देने वाला सेविंग अकाउंट

राज्यों द्वारा आवंटित धन के अलावा ग्रामीण स्थानीय निकायों को अतिरिक्त धन की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए है

राज्यों द्वारा आवंटित धन के अलावा ग्रामीण स्थानीय निकायों को अतिरिक्त धन की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए है

अगर आप सेविंग अकाउंट खोलने का मन बना रहे हैं तो जानिए एक ऐसे ऑफर के बारे में, जो आपके लिए फायदे का सौदा साबित होगा. इस सेविंग अकाउंट को खुलवाने पर आप हर दिन 1.5 लाख रुपए तक एटीएम से निकाल सकते हैं. साथ ही 6.25 फीसदी की ब्याज दर और 25 लाख का हेल्थ टॉप अप कवर भी आपको मिलेगा.

लेकिन बस आपको इसमें एक मिनिमम बैलेंस बनाए रखने के साथ कुछ नियम और शर्तों को पूरा करना होगा. सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक (SSFB) ने मंगलवार को “सूर्योदय हेल्थ और वेलनेस सेविंग अकाउंट” का ऐलान किया है. ये एक प्रीमियम सेविंग बैंक अकाउंट है, जो इस महामारी के दौर में ग्राहकों के पैसे के साथ साथ स्वास्थ्य का ध्यान रखने का दावा भी करता है. सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक देश का एक अग्रणी स्मॉल फाइनेंस बैंक हैं, जो ग्राहकों को कई मुफ्त सुविधाएं भी देता है.

स्वास्थ्य के फायदे

इसमें सेविंग अकाउंट खुलवाने पर 4 सदस्यों (ग्राहक, जीवनसाथी और दो बच्चे) वाले परिवार को स्वास्थ्य से जुड़े तीन जबरदस्त फायदे मिलेंगे. इन फायदों में 25 लाख रुपए का सालाना हेल्थकेयर पैकेज और इमरजेंसी में मेडिकल सर्विस एम्बुलेंस मिलेगी.

बैंक ने अपने स्टेटमेंट में बताया कि बैंक अकाउंट खुलवाने के एक साल तक आपको हेल्थ केयर पैकेज मुफ्त मिलेगा. देश में 102 लोकेशन पर 20 किमी के अंदर फ्री एम्बुलेंस सर्विस मार्च 2022 तक मिलती रहेंगी.

स्टेटमेंट में बैंक ने बताया कि उन्होंने टॉप अप के लिए मणिपाल सिग्ना हेल्थ इंश्योरेंस, सालाना हेल्थकेयर पैकेज के लिए Vhealth Aetna और एंबुलेंस सर्विस के लिए Ziqitza हेल्थकेयर से हाथ मिलाया है.

बैंकिंग ऑफर

स्वास्थ्य से जुड़ी सुविधाओं के अलावा बैंक इस प्रीमियम अकाउंट पर काफी शानदार बैंकिंग ऑफर भी दे रहा है. सभी ग्राहक इस सेविंग अकाउंट के जरिए एटीएम से 1.50 लाख रुपए रोजाना निकाल सकते हैं जबकि POS मशीन से 3 लाख रुपए का ट्रांजेक्शन रोजाना कर सकते हैं. बैंक इस प्रीमियम सेविंग अकाउंट खुलवाने वाले ग्राहक को लाइफ टाइम प्लैटिनम RuPay सिक्योर चिप डेबिट कार्ड भी बिल्कुल फ्री जारी करेगा.

इन सभी सुविधाओं का फायदा उठाने के लिए ग्राहक को कम से कम तीन लाख रुपए का बैलेंस मैंटेन करना पड़ेगा. जबकि पहले से सेविंग अकाउंट खुलवा चुके ग्राहक अपना अकाउंट इस हेल्थ और वेलनेस सेविंग्स अकाउंट में अपग्रेड करा सकते हैं.

सर्वोदय स्मॉल फाइनेंस बैंक के एमडी और सीईओ आर भास्कर बाबू ने कहा, “इमरजेंसी में बीमारी के इलाज का खर्च किसी भी परिवार की आर्थिक स्थिति को डांवाडोल कर सकता है. इसलिए इस असर को कम करने के लिए हम पूरे परिवार के लिए सर्वोदय हेल्थ और वेलनेस सेविंग अकाउंट लेकर आए हैं. इसके जरिए आप अपने परिवार के स्वास्थ्य का ख्याल रख सकते हैं. सर्वोदय स्मॉल फाइनेंस बैंक इस तरह के अकाउंट का ऑफर देने वाला अकेला बैंक है.”

ब्याज का फायदा

सर्वोदय स्मॉल फाइनेंस बैंक 1 लाख रुपए तक मिनिमम बैलेंस रखने वाले अकाउंट्स पर 4 फीसद की ब्याज दे रहा है. वह एक लाख से दस लाख तक के बैलेंस पर 4 फीसदी और 10 लाख से ज्यादा का बैलेंस पर 6 फीसदी की ब्याज दर ऑफर कर रहा है.

इसका मतलब यह हुआ कि आप हर महीने 3 लाख का बैलेंस मैंटेन करके 6.25 फीसदी की ब्याज कमा सकते हैं, जो देश में मिल रही दूसरे बैंकों की तुलना में सबसे ज्यादा ब्याज दर है.

योग्यता

18 साल से लेकर 65 साल तक का व्यक्ति अपना निजी या ज्वाइंट सेविंग अकाउंट खुलवा सकता है. बैंक ने बताया कि नियम के मुताबिक “सर्वोदय हेल्थ और वेलनेस सेविंग अकाउंट में आपको महीने के 3 लाख रुपए बतौर बैलेंस मैंटेन करने होंगे.”

Published - August 4, 2021, 05:02 IST