SBI में है काम तो बैंक जाने से पहले समझें टाइमिंग और सर्विस में हुआ है क्या बदलाव

State Bank Of India: टाइमिंग केअलावा बैंक में सिर्फ कैश जमा, चेक संबंधित काम, डिमांड ड्राफ्ट/आरटीजीएस, एनईएफटी संबंधित काम ही किए जाएंगे.

SBI, DOOR STEP SERVICE, BANKING, STATE BANK OF INDIA, TOLL FREE NUMBERS

SBI ने ग्राहकों को दी सलाह, जल्द पैन को आधार से करें लिंक

SBI ने ग्राहकों को दी सलाह, जल्द पैन को आधार से करें लिंक

State Bank Of India: स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया से आपका लेनदेन होता है, तो यह खबर काम की साबित हो सकती है. सार्वजनिक क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने कोरोना के चलते अपनी शाखाएं खोलने और बंद करने के समय में बदलाव किया है. इसके तहत 31 मई तक सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक ही बैंक खुलेंगे. इसलिए अगर आपको बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम करना है तो इसी समयसीमा के अंदर बैंक पहुंचें.

50 फीसदी स्टाफ ही करेंगे काम

कोरोना महामारी के चलते एहतियात बरतते हुए बैंक ने अपने स्‍टाफ की सुरक्षा को लेकर फैसला लिया है. स्टेट बैंक (State Bank Of India) ने अपने नोटिफिकेशन में कहा है कि बैंक के प्रशासनिक कार्यालय 50 फीसदी स्टाफ के साथ पहले की तरह पूरे बैंकिंग कार्य अवधि में काम करेंगे.

31 तक ये सेवाएं ही मिलेंगी

केवल टाइमिंग ही नहीं बल्कि 31 तक कुछ सेवाएं ही मिलेंगी. बैंक ने ट्विटर पर ट्वीट कर बताया है कि 31 मई तक बैंक में सिर्फ कैश जमा करना, चेक संबंधित काम, डिमांड ड्राफ्ट/आरटीजीएस, एनईएफटी, गवर्मेंट चालान संबंधित काम ही किए जाएंगे.

ये भी करना होगा पालन

स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया की शाखाओं में जाने के लिए आपको कुछ नियमों का पालन भी करना होगा. जैसे बैंक ने नोटिफिकेशन जारी कर बताया है कि बैंक शाखा में जाने वाले लोगों को फेसमास्क पहनना जरूरी होगा. बिना मास्क के किसी भी व्यक्ति को प्रवेश नहीं दिया जाएगा.

23 को बंद हो जाएगी ये सेवा

इंटरनेट बैंकिंग के जरिए आप पैसे ट्रांसफर करते हैं तो ये खबर आपके लिए है. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने सूचना दी है कि टेक्निकल अपग्रेड के चलते इस सप्ताह के अंत में 14 घंटे के लिए NEFT (नेशनल इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर) की सुविधा बंद रहेगी. रिजर्व बैंक की जारी सूचना के मुताबिक 23 मई को रात 12 बजे से दोपहर 2 बजे तक NEFT सर्विस बंद रहेगी. इस दौरान NEFT सिस्टम अपग्रेड पर काम जारी रहेगी.

रिजर्व बैंक ने प्रेस विज्ञप्ति में कहा है कि प्रदर्शन और स्थिरता में सुधार के लक्ष्य से NEFT का टेक्निकल अपग्रेड किया जाना है जो 22 मई 2021 के कारोबारी समय के बाद होगा. इसके मद्देनजर रात 00.01 बजे से रविवार यानी 23 मई 2021 की दोपहर 2 बजे तक NEFT सुविधा उपलब्ध नहीं रहेगी. इस दौरान RTGS सिस्टम का काम सामान्य रूप से जारी रहेगा. RTGS का भी ऐसा ही एक टेक्निकल अपग्रेड 18 अप्रैल 2021 को पूरा किया गया था.

रिजर्व बैंक ने कहा है कि बैंकों को अपने ग्राहकोंं को NEFT सर्सिव उपलब्ध ना रहने की जानकारी देनी चाहिए ताकि लोग अपना पेमेंट उस लिहाज से ही प्लान कर पाएं.

हालांकि, इस दौरान NEFT से जुड़े अपटेड मिलते रहेंगे.

Published - May 19, 2021, 11:44 IST