स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India) देश का सबसे बड़ा लोन प्रोवाइडर है. बैंक की ओर से पर्सनल लोन से लेकर एजुकेशन तक कई तरह के लोन दिए जाते हैं. अब एसबीआई बैंक फेस्टिव सीजन में काफी कम ब्याज दर पर लोगों को लोन दे रहा है. ऐसे में एसबीआई से कोई भी लोन काफी कम इंट्रेस्ट रेट पर लिया जा सकता है. ऐसे में जानते हैं कि बैंक कौनसा लोन कितनी ब्याज दर पर दे रहा है.
State Bank of India (SBI) ने एक विज्ञापन के जरिए भी बताया है कि कौन सा लोन कितनी ब्याज दर पर मिल रहा है. इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि अभी SBI में लोन पर ब्याज की दर क्या है और अगर इनमें से किसी लोन की जरूरत होती है तो आप आसानी से लोन ले सकते हैं. आइए हम आपको बताते हैं कि किस लोन पर कितना ब्याज देना होगा.
होम लोन पर कितना ब्याज
SBI अभी सिर्फ 6.70 फीसदी के हिसाब से लोन दे रहा है. लेकिन, यह सबसे कम दर है और आपकी प्रोपर्टी और सिबिल के आधार में इसमें बदलाव हो सकता है. दरअसल, होम लोन में ब्याज की दर अलग अलग तरीके से डिसाइड होती है और यह लोन अमाउंट से लेकर प्रोपर्टी लोकेशन पर निर्भर करती है. एसबीआई अक्सर सबसे कम इंटरेस्ट रेट पर होम लोन देता है जिससे होम लोन सेगमेंट में इस बैंक की 34 परसेंट की भागीदारी है. यानी कि बैंकों की ओर से दिए जाने वाले होम लोन में सबसे ज्यादा 34 प्रतिशत अकेले एसबीआई देता है.
कार लोन
SBI बैंक अभी 7.50 फीसदी ब्याज दर के आधार पर लोन दे रहा है. खास बात ये है कि एसबीआई 85 महीने तक कार लोन की सुविधा देता है, यानी आप आसानी से धीरे-धीरे अपने कार का लोन चुका सकते हैं. एसबीआई सभी निर्माताओं के नई कार और सेकेंड हैंड कार पर लोन करता है. सेकेंड हैंड कार के लिए शर्त है कि कार 5 साल से पुरानी नहीं होनी चाहिए.
गोल्ड लोन
SBI की ओर से 7.50 की दर पर गोल्ड लोन दिया जा रहा है और यह लोन आपके गोल्ड पर निर्भर करता है. गोल्ड भी कई तरीके के होते हैं, जिसमें कई लोन को कभी भी खत्म करवाया जा सकता है तो कई लोन ब्याज के आधार पर होते हैं. साथ ही SBI अगर आप अपना बिजनेस बढ़ाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको गोल्ड पर लोन देता है, इससे आप घर पर रखे सोने से बिजनेस ग्रोथ कर सकते हैं.
ओवरसीज एजुकेशन लोन
अगर आप विदेश में पढ़ाई करना चाहते हैं तो बैंक की ओर से लोन दिया जाता है और इस पर 9.30 फीसदी ब्याज दर के हिसाब से ईएमआई ली जाती है.
प्री अप्रूव्ड पर्सनल लोन
पर्सनल लोन में आपको 9.60 ब्याज दर के हिसाब से ब्याज देना होगा. यह अन्य बैंकों के मुकाबले कम भी है.